[ad_1]
आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव सुखविंदर सिंह गिल ने कहा कि टोहाना की आम जनता मेडिकल कॉलेज बनवाने की लंबे समय से लड़ाई लड़ रही है। यह मेडिकल कॉलेज टोहाना के नेताओं की नापसंद बना हुआ है। पिछले दिन संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने कुलां तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंप कर कॉलेज को कहीं और शिफ्ट न कर यथाशीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने की मांग रखी। विधायक परमवीर सिंह ने जिला परिषद की बैठक में मेडिकल कॉलेज के बजाय हार्ट केयर सेंटर को ज्यादा जरूरी बताया। उन्होंने मांग रखी कि जिले में मेडिकल कॉलेज के बजाय हार्ट केयर सेंटर बनाया जाए जबकि मेडिकल कॉलेज में हार्ट केयर सेंटर से लेकर अन्य सभी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होती है।
[ad_2]

