in

मेडिकल कॉलेजों में रैगिंग शिकायतों में यूपी सबसे आगे’, केंद्र सरकार ने दी जानकारी – India TV Hindi Politics & News

मेडिकल कॉलेजों में रैगिंग शिकायतों में यूपी सबसे आगे’, केंद्र सरकार ने दी जानकारी – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
सदन में उठा मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला

केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि साल 2024 में मेडिकल कॉलेजों में रैगिंग की सबसे अधिक 33 शिकायतें उत्तर प्रदेश में आयीं हैं। बिहार में इस तरह की 17, राजस्थान में 15 और मध्य प्रदेश में 12 शिकायतें मिलीं हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी। 

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के आंकड़ों को उल्लेख

मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ऐसे मामलों में सख्त उपाय करता है, जिनमें नियमित निगरानी तथा चिकित्सा संस्थानों के डीन एवं प्राचार्यों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिये चर्चा शामिल हैं। उन्होंने कहा कि एनएमसी ने ऐसे संस्थानों के लिए रैगिंग-रोधी वार्षिक रिपोर्ट पेश करने को अनिवार्य बना रखा है ताकि रैगिंग-रोधी नियमों का अनुपालन सुनिश्चित हो सके। 

नियमों का पालन न होने पर दी जाती है कड़ी सजा

पटेल ने कहा कि नियमों का पालन नहीं होने पर कड़ी सजा दी जाती है, जिसमें मान्यता वापस लेने और अन्य दंडात्मक उपाय शामिल हैं। इनका उद्देश्य सुरक्षित एवं सहयोगात्मक शैक्षणिक माहौल सुनिश्चित करना है। 

उपायों में सीसीटीवी कैमरा लगाना भी शामिल

मंत्री ने कहा कि रैगिंग को रोकने के लिए कानून बनाने सहित तमाम उपाय किए गये हैं। इसमें प्रवेश पुस्तिका विवरणिका में रैगिंग-रोधी उपायों का स्पष्टता से उल्लेख करना शामिल है। उन्होंने कहा कि विभिन्न उपायों में, परिसर के उन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना शामिल है, जो सुरक्षा की दृष्टि से नाजुक माने जाते हैं, जिनमें कॉलेज, अस्पताल एवं छात्रावास शामिल हैं। इसके अलावा संस्थानों में विभिन्न स्तरों पर रैगिंग-रोधी पोस्टर एवं होर्डिंग लगाना भी शामिल हैं। (भाषा के इनपुट के साथ)

Latest India News



[ad_2]
मेडिकल कॉलेजों में रैगिंग शिकायतों में यूपी सबसे आगे’, केंद्र सरकार ने दी जानकारी – India TV Hindi

Bangladesh Army trashes media report on ’emergency meeting’ of generals Today World News

Bangladesh Army trashes media report on ’emergency meeting’ of generals Today World News