in

मेजर लीग क्रिकेट 2025: शाहरुख खान की टीम LA नाइटराइडर्स ने बनाया सीजन का सबसे कम स्कोर, टेक्सास सुपरकिंग्स ने 57 रन से हराया Today Sports News

मेजर लीग क्रिकेट 2025:  शाहरुख खान की टीम LA नाइटराइडर्स ने बनाया सीजन का सबसे कम स्कोर, टेक्सास सुपरकिंग्स ने 57 रन से हराया Today Sports News

[ad_1]

9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नूर अहमद ने चार विकेट लिए।

अमेरिकन टी-20 लीग मेजर लीग क्रिकेट में लॉस एंजलिस नाइटराइडर्स ने इस सीजन का लोएस्ट स्कोर बनाया। लॉस एंजलिस नाइटराइडर्स IPL की कोलकाता नाइटराइडर्स की मालिकाना हक रखने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की टीम है। रविवार को लीग के खेले गए मैच में शाहरुख खान की टीम को 57 रन से हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीत कर लॉस एंजलिस नाइटराइडर्स ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

नूर अहमद रहे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट टेक्सास सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 181 रन बनाए। टेक्सास सुपरकिंग्स चेन्नई सुपर किंग्स की मालिकाना हक वाली टीम है। 182 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी लॉस एंजलिस नाइटराइडर्स ने 17.1 ओवर में 124 रन ही बना सकी।

लॉस एंजलिस नाइटराइडर्स के कप्तान सुनील नरेन हैं। जबकि टेक्सास सुपरकिंग्स के कप्तान फाफ डू प्लेसी हैं। टेक्सास सुपरकिंग्स के जीत के हीरो अफगानिस्तान के नूर अहमद रहे। नूर ने नाइटराइडर्स के सुपरस्टार आंद्रे रसेल और कप्तान सुनील नरेन को एक ही ओवर में पवेलियन भेज दिया। 4 विकेट लेने वाले नूर अहमद प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

ICC अध्यक्ष जय शाह ऑकलैंड में अमेरिकन टी-20 लीग मेजर लीग क्रिकेट के खेले गए मैच में पहुंचे।

ICC अध्यक्ष जय शाह ऑकलैंड में अमेरिकन टी-20 लीग मेजर लीग क्रिकेट के खेले गए मैच में पहुंचे।

टेक्सास सुपर किंग्स से डेरिल मिचेल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे टेक्सास सुपरकिंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 181 रन बनाए। उसकी ओर से डेरिल मिचेल ने 33 गेंदों का सामना कर 36 रन, डेवोन कॉनवे ने 22 गेंदा का सामना कर 34, डोनोवान फरेरा ने 16 गेंदों का सामना कर 32 और शुभ्ज्ञमन रंजने ने 24 रन बनाए।

डोनोवान फरेरा ने 16 गेंदों का सामना कर 32 रन बनाए।

डोनोवान फरेरा ने 16 गेंदों का सामना कर 32 रन बनाए।

नाइटराइडर्स की ओर से आंद्रे रसेल-शैडली वैन शाल्कविक ने 1-1 विकेट लिए लॉस एंजलिस नाइटराइडर्स से आंद्रे रसेल ने 4 ओवर में 53 रन देकर 1 विकेट और शैडली वैन शाल्कविक ने 3 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट लिए।

नाइटराइडर्स ने इस सीजन का बनाया सबसे लोएस्ट स्कोर 182 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी नाइटराइडर्स 124 रन पर सिमट गई। यह मेजर लीग क्रिकेट के मौजूदा सीजन में किसी भी टीम का लोएस्ट स्कोर है। लॉस एंजलिस नाइटराइडर्स की बैटिंग टेक्सास के खिलाफ बुरी तरह फेल रही। उसने एक समय 89 रन पर आठ विकेट गंवा दिए थे।

नौवें नंबर पर के बैटर शैडली वान ने 27 रन बनाकर अपनी टीम को किसी तरह 100 के पार पहुंचाया। टीम के लिए एलेक्स हेल्स ने 25, मैथ्यू ट्रम्प ने 23 और उन्मुक्त चंद ने 22 रन बनाए। नाइटराइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल एक रन बनाकर आउट हुए तो कप्तान सुनील नरेन खाता भी नहीं खोल सके। इन दोनों को अफगान मिस्ट्री स्पिनर नूर अहमद ने अपना शिकार बनाया। नूर अहमद ने मैच में सबसे अधिक 4 विकेट झटके।

लॉस एंजलिस की टूर्नामेंट में दूसरी हार यह लॉस एंजलिस की टूर्नामेंट में दूसरी हार है। वह पॉइंट टेबल में पांचवें नंबर पर है। टेक्सास सुपरकिंग्स दो जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। टूर्नामेंट में छह टीमें खेलती हैं।

______________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

शुभमन बोले- इंग्लैंड सीरीज के लिए उत्साहित हूं:विराट भाई की कप्तानी से बहुत सीखा, फिटनेस को देखते हुए बुमराह के खेलने पर फैसला लेंगे

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वे इंग्लैंड सीरीज के लिए बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक को दिए इंटरव्यू में बताया कि विराट भाई की टेस्ट कप्तानी ने बहुत सिखाया। जस्सी भाई की फिटनेस को देखते हुए फैसला लेंगे कि उन्हें कौन से मुकाबलों में रेस्ट देना है। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
मेजर लीग क्रिकेट 2025: शाहरुख खान की टीम LA नाइटराइडर्स ने बनाया सीजन का सबसे कम स्कोर, टेक्सास सुपरकिंग्स ने 57 रन से हराया

करनाल: खाटू श्याम बाबा के संकीर्तन का आयोजन Latest Haryana News

करनाल: खाटू श्याम बाबा के संकीर्तन का आयोजन Latest Haryana News

Watch: ‘मैं घर पर बैठा हूं और…’, लाइव कैमरा पर रोने लगे डेल स्टेन; जानिए क्यों Today Sports News

Watch: ‘मैं घर पर बैठा हूं और…’, लाइव कैमरा पर रोने लगे डेल स्टेन; जानिए क्यों Today Sports News