[ad_1]
साउथ एक्टर धनुष और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर कुछ समय पहले अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में थे। खबरें थीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब एक बार फिर ये दोनों अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं और इस बार वजह दोनों का किया गया एक कमेंट है।
दरअसल, फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की नई फिल्म दो दीवाने सहर में में मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। 21 नवंबर को मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया, जिसके बाद इस पर फैंस के साथ कई सेलेब्स ने भी रिएक्शन दिए। इसी दौरान धनुष ने कमेंट करते हुए लिखा, देखने और सुनने में अच्छा लग रहा है। इसके जवाब में मृणाल ठाकुर ने रेड हार्ट और सूरजमुखी वाला इमोजी पोस्ट किया।

इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई कि धनुष और मृणाल ठाकुर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इससे पहले भी दोनों की डेटिंग की खबरें इसी साल अगस्त में फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के प्रीमियर के दौरान सामने आई थीं। इसके अलावा धनुष की फिल्म तेरे इश्क में’ की रैप-अप पार्टी में भी मृणाल ठाकुर नजर आई थीं। हालांकि, अब तक दोनों की तरफ से इस मामले कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।
बता दें, फिल्म दो दीवाने सहर की घोषणा करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, दो दिल, एक सहर और एक पूरी तरह से परफेक्ट प्रेम कहानी। इस वैलेंटाइन डे इश्क से इश्क हो जाएगा। साथ ही मेकर्स ने यह भी बताया कि फिल्म 20 फरवरी 2026 को रिलीज होगी।

[ad_2]
मृणाल-धनुष के कमेंट से फिर शुरू हुई डेटिंग की चर्चाएं: एक्ट्रेस की नई फिल्म पर साउथ स्टार ने दिया रिएक्शन, पोस्ट हुई वायरल
