in

मूसेवाला पर बनी BBC डॉक्यूमेंट्री में गोल्डी बराड़ के ऑडियो: बोला-कबड्डी मैच में प्रोग्राम करने से मना किया, मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला लिया – Jalandhar News Chandigarh News Updates

मूसेवाला पर बनी BBC डॉक्यूमेंट्री में गोल्डी बराड़ के ऑडियो:  बोला-कबड्डी मैच में प्रोग्राम करने से मना किया, मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला लिया – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़।

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला पर BBC लंदन की डॉक्यूमेंट्री में विदेश में बैठे गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ ने कहा कि उसी ने सिद्धू मूसेवाला को मरवाया है। अपने इंटरव्यू में बराड़ ने हत्या के कारण भी बताए हैं।

.

डॉक्यूमेंट्री में सुनाई देने वाले ऑडियो को एक कनाडाई पत्रकार के हवाले शामिल किया गया है। डॉक्यूमेंट्री में लॉरेंस के भी कुछ वीडियो क्लिप सामने आए हैं। सिद्धू मूसेवाला के जन्मदिन (11जून) को रिलीज हुई इस डॉक्यूमेंट्री पर शुभदीप उर्फ सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर पहले ही आपत्ति जता चुके हैं। इसे लेकर सिद्धू के परिवार ने पहले ही एतराज जताया थी और मामले में कोर्ट का रुख किया है।

इस डॉक्यूमेंट्री में क्या है, गोल्डी बराड़ ने क्या कहा है, आइए जानते हैं…

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने BBC की डॉक्यूमेंट्री में कहा-

सिद्धू हमारे दुश्मनों को प्रमोट कर रहा था। लॉरेंस और बाकी लोग उससे नाराज थे। हमने उसे समझाया, लेकिन वो नहीं माना। जब शराफत की बात कोई नहीं सुनता, तो गोली की आवाज सुनी जाती है।

QuoteImage

3 पाइंट में जानें…कैसे बराड-लॉरेंस बने सिद्धू के दुश्मन

1. दुश्मनों के गांव में हो रहे कबड्‌डी टूर्नामेंट में प्रोग्राम से रोका, वो नहीं माना BBC की डॉक्यूमेंट्री में जारी ऑडियो क्लिप में बराड़ ने दावा किया कि उन्होंने सिद्धू को कहा था कि वह हमारे दुश्मनों के कबड्‌डी टूर्नामेंट में प्रोग्राम न करे। उसने बात नहीं मानी और प्रोग्राम किया। इससे उसने हमारे दुश्मनों को प्रोमोट किया। ये प्रोग्राम बंबीहा गैंग के मुख्य सदस्य मंदीप धालीवाल के कहने पर हुआ। इसके बाद लॉरेंस और मूसेवाला के बीच नाराजगी हुई। इसके बाद मूसेवाला को धमकी दी गई कि तुम्हें छोड़ेंगे नहीं।

2. मूसेवाला ने लॉरेंस की चापलूसी भी की BBC की डॉक्यूमेंट्री के हवाले से जारी ऑडियो में गैंगस्टर बराड़ कहता है कि सिद्धू मूसेवाला लॉरेंस के संपर्क में था। मुझे नहीं पता कि लॉरेंस से सिद्धू को किसने मिलवाया, न ही मैंने कभी लॉरेंस से इस बारे में पूछा। मूसेवाला लॉरेंस की चापलूसी कर रहा था। वह उसे रोजाना गुड मॉर्निंग और गुड नाइट के मैसेज भेज रहा था।

3. मूसेवाला को खुद पर अहंकार हो गया था कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने BBC की डॉक्यूमेंट्री में कहा- “मूसेवाला अपने अहंकार की वजह से मारा गया है”। कुछ ऐसी गलतियां मूसेवाला ने कीं, जिन्हें माफ नहीं किया जा सकता। हमारे पास उसे मारने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। उसे अपने किए का परिणाम भुगतना था। बात यहां तक पहुंच चुकी थी कि यहां या तो वो रहेगा या फिर हम रहेंगे, बस इतना ही।

अब जानें कब बना सिद्धू की हत्या का प्लान

विक्की मिड्डूखेड़ा मर्डर के बाद हत्या का प्लान बनाया बराड़ ने आगे कहा कि मूसेवाला और लॉरेंस के बीच चल रहे विवाद को पंजाब यूनिवर्सिटी में अपना वर्चस्व रखने वाले विक्की मिड्डूखेड़ा ने खत्म करवाया था। मगर इस बीच अगस्त 2021 में मोहाली में विक्की मिड्डूखेड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उक्त हत्या में पुलिस ने मूसेवाला के करीबी शगनप्रीत सिंह के हाथ होने का दावा किया। इसके बाद सिद्धू की हत्या का प्लान बनाया।

हर कोई सिद्धू की भूमिका को जानता था बराड़ ने कहा कि हर कोई सिद्धू की भूमिका जानता था, जांच कर रही पुलिस जानती थी, यहां तक कि मीडिया भी जानती थी। सिद्धू राजनेताओं और सत्ता में बैठे लोगों से मिला हुआ था। वह हमारे राइवल्स की मदद करने के लिए राजनीतिक शक्ति, धन और अपने संसाधनों का इस्तेमाल कर रहा था। हम चाहते थे कि उसे उसके किए की सजा मिले। उस पर मुकदमा चलना चाहिए था। उसे जेल जाना चाहिए था।

बराड़ बोला- मुझे किसी भी तरह का पछतावा नहीं बराड़ ने कहा कि किसी ने हमारी दलील नहीं सुनी। इसलिए हमने इसे टारगेट पर लिया। बराड़ से जब पत्रकार ने कहा कि भारतीय कानून पर आपको यकीन रखना चाहिए था, कानून अपने हाथ में लेना क्यों जरूरी था, तो इस पर बराड़ ने जवाब दिया कि कानून और न्याय जैसी कोई चीज नहीं होती है। केवल शक्तिशाली लोग ही न्याय पा सकते हैं। हमारे जैसे आम लोग नहीं। मैंने अपने भाई के लिए वही किया जो मुझे करना था। मुझे किसी भी तरह का पछतावा नहीं है।

[ad_2]
मूसेवाला पर बनी BBC डॉक्यूमेंट्री में गोल्डी बराड़ के ऑडियो: बोला-कबड्डी मैच में प्रोग्राम करने से मना किया, मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला लिया – Jalandhar News

नजारा टेक्नोलॉजी में रेखा ने घटाई पति राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी, बेच दिए इतने शेयर Business News & Hub

नजारा टेक्नोलॉजी में रेखा ने घटाई पति राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी, बेच दिए इतने शेयर Business News & Hub

अमेरिका में यहूदियों का कत्लेआम करना चाहता था पाकिस्तानी नागरिक:  हमास स्टाइल में हमले की प्लानिंग थी; कनाडा से US डिपोर्ट किया गया Today World News

अमेरिका में यहूदियों का कत्लेआम करना चाहता था पाकिस्तानी नागरिक: हमास स्टाइल में हमले की प्लानिंग थी; कनाडा से US डिपोर्ट किया गया Today World News