in

मूसेवाला के बुत पर फायरिंग से आहत मां चरण कौर: लिखा- हमारे बेटे की याद पर हमला, हमारी आत्मा पर जख्म है – Mansa News Chandigarh News Updates

मूसेवाला के बुत पर फायरिंग से आहत मां चरण कौर:  लिखा- हमारे बेटे की याद पर हमला, हमारी आत्मा पर जख्म है – Mansa News Chandigarh News Updates

[ad_1]

सिद्धू मूसेवाला के बुत पर फायरिंग का वीडियो।

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के बुत पर हाल ही में हुई फायरिंग की घटना ने उनके परिजनों और प्रशंसकों को गहरे सदमे में डाल दिया है। अब सिद्धू की मां चरण कौर ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए

.

अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में चरण कौर ने लिखा कि, ” हमारे बेटे की याद पर हमला, हमारी आत्मा पर जख्म है। ” उन्होंने लिखा कि लोग उनके बेटे की मौत का अपमान कर रहे हैं, और अब उनकी यादों को भी मिटाने की कोशिशें की जा रही हैं।

पोस्ट में चरण कौर ने कहा – बीते दिनों मेरे बेटे की यादगार पर गोलियां चलाई गई। वह सिर्फ पत्थर की मूरत नहीं थी। वे उसके चाहने वालों की तरफ से दिया गया सम्मान था और उसके लिए जो लोगों के दिलों में प्या है, ये उसकी निशानी थी।

मेरा बेटा लोगों के हकों की आवाज बना रहा। उसको अकाल पूरख के पास गए को भी चुप करवाने की कोशिश की जा रही है। ये हमला हमारी आत्मा पर चोट की तरह लगा है। मेरे बेटे की जान के दुश्मन, उसके जाने के बाद भी उसे छोड़ नहीं रहे। पर इसकी बगावत जरूर की जा सकती है, पर उसे मिटाया नहीं जा सकता। वे एक लहर था, जो हमेशा चलती रहेगी। मैं सभी को यह कहना चाहूंगी कि एक ना एक दिन हर एक को उसके किए की सजा जरूर मिलेगी। हमारी चुप्पी हमारी हार नहीं है।

सिद्धू मूसेवाला की मां की तरफ से की गई पोस्ट।

कई बार परिवार उठा चुका कानून व्यवस्था पर सवाल

यह पहली बार नहीं है जब मूसेवाला के परिवार ने न्याय और सम्मान की मांग करते हुए सार्वजनिक रूप से अपनी बात रखी हो। लेकिन इस बार बुत पर गोली चलाना न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि यह मूसेवाला की विरासत और यादों का अपमान भी है।

फिलहाल, इस घटना को लेकर जांच जारी है, लेकिन मूसेवाला के प्रशंसकों और परिवार में गुस्सा और दुख साफ देखा जा सकता है।

हरियाणा के डबवाली में हुई थी घटना

तकरीबन तीन दिन पहले यह घटना हरियाणा के डबवाली इलाके में घटी, जहां मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मूर्ति पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की। फायरिंग से मूर्ति को नुकसान पहुंचा, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह स्मारक स्थल डबवाली के पास स्थित है, जहां सिद्धू मूसेवाला की याद में यह मूर्ति लगाई गई थी। हमलावर रात के समय आए और गोली चलाकर फरार हो गए। मौके से गोलियों के खोल भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से मूसेवाला के प्रशंसकों में गहरा आक्रोश है।

लॉरेंस गैंग की तरफ से ली गई जिम्मेदारी।

लॉरेंस गैंग की तरफ से ली गई जिम्मेदारी।

लॉरेंस गैंग ने ली थी फायरिंग की जिम्मेदारी

हरियाणा के डबवाली में स्थापित पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लों और आरजू बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर फायरिंग को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पोस्ट में प्रतिमा लगाने वालों को चेतावनी दी गई कि वे मूसेवाला को शहीद का दर्जा देकर लोगों को भटका रहे हैं। उन्होंने खासतौर पर दिग्विजय चौटाला और गगन खोकरी का नाम लेते हुए कहा कि अगर वे नहीं सुधरे तो अंजाम बुरा होगा। पुलिस अब इस धमकी भरे पोस्ट की सत्यता की जांच में जुटी है।

[ad_2]
मूसेवाला के बुत पर फायरिंग से आहत मां चरण कौर: लिखा- हमारे बेटे की याद पर हमला, हमारी आत्मा पर जख्म है – Mansa News

रोहतक: सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, वेतन ना मिलने से परेशान  Latest Haryana News

रोहतक: सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, वेतन ना मिलने से परेशान Latest Haryana News

Sirsa News: रामपुरा बागड़िया में 62 लाख की गली निर्माण में गड़बड़ी Latest Haryana News

Sirsa News: रामपुरा बागड़िया में 62 लाख की गली निर्माण में गड़बड़ी Latest Haryana News