in

मूसेवाला की मां ने बेटों की DOB का टैटू बनवाया: पांव-नाम भी गुदवाया; पंजाबी सिंगर ने गाया था- यारां दी बाहां ते मेरे टैटू बनने – Punjab News Chandigarh News Updates

मूसेवाला की मां ने बेटों की DOB का टैटू बनवाया:  पांव-नाम भी गुदवाया; पंजाबी सिंगर ने गाया था- यारां दी बाहां ते मेरे टैटू बनने – Punjab News Chandigarh News Updates
#

[ad_1]

पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां ने बेटों की डेथ ऑफ बर्थ, पैर और नाम लिखवाया है।  

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत हुए इस साल मई महीने में 3 साल हो गए जाएंगे। जबकि, मार्च में उनका छोटा भाई 1 साल का हो जाएगा। इस बीच मां चरण कौर ने अपनी बाजू पर दोनों बेटों की डेट ऑफ बर्थ (DOB), नाम और पैरों का टैटू बनवाया है।

.

मूसेवाला के जन्म की तारीख 11 जून 1993 और उनके छोटे भाई की 17 मार्च 2024 है। चरण कौर की बाजू पर बना इन तारीखों का टैटू अब सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।

इसी के साथ लोग सिद्धू मूसेवाला के ‘गोली’ टाइटल से रिलीज हुए उस गाने को भी याद कर रहे हैं, जिसमें गाया था- ‘गोली वज्जी ते सोची न मैं मुक्क जाऊंगा नीं, मेरे यारां दी बाहां ते मेरे टैटू बनने (गोली लगी तो यह मत सोचना कि मैं खत्म हो गया, मेरे दोस्तों की बाजुओं पर मेरे टैटू बनेंगे)’।

मूसेवाला की मां की 2 PHOTOS…

टैटू बनाने के बाद आर्टिस्ट के साथ पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर।

चरण कौर की बाजू पर पंजाबी में लिखा शुभदीप सिंह सिद्धू, डेट ऑफ बर्थ और पांव।

चरण कौर की बाजू पर पंजाबी में लिखा शुभदीप सिंह सिद्धू, डेट ऑफ बर्थ और पांव।

टैटू गुदवाने के शौकीन थे मूसेवाला सिद्धू मूसेवाला को खुद भी टैटू गुदवाने का बड़ा शौक था। उन्होंने बाजू पर टैटू बनवाया हुआ था। मूसेवाला का 29 मई 2022 को मानसा के जवाहरके में कत्ल कर दिया गया था। इसके बाद कई युवाओं ने मूसेवाला के टैटू बनवाए थे। वहीं, पिता बलकौर सिंह ने भी अपने हाथ में मूसेवाला का टैटू बनवाया था।

मूसेवाला ने टैटू को लेकर गीत गाया था सिद्धू मूसेवाला ने 2019 में ‘गोली’ टाइटल से एक गीत गाया था, जिसमें सिद्धू ने बोला था कि जितनी देर जीना है सिर उठाकर जीना है। चाहे एक मिनट या एक साल। जब भी कभी गोली चली, पहाड़ों की तरह सीना तना रहेगा। गोली लगी तो यह मत सोचना कि मैं खत्म हो गया। मेरे दोस्तों की बाजुओं पर मेरे टैटू बनेंगे और सिद्धू मूसेवाला मर के भी यारों में जीवित रहेगा।

6 शूटरों ने मूसेवाला को मारी थी गोली मूसेवाला की 6 शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। तब वह 28 साल के थे। इस हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस के गैंग ने ली थी। कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इस पूरी साजिश को अंजाम दिया, जिसमें लॉरेंस का भाई अनमोल और भतीजा सचिन थापन भी शामिल था।

पुलिस ने इस मामले में 35 आरोपियों को नामजद किया है। इनमें से 4 की मौत हो चुकी है। हत्या के बाद से ही माता-पिता बेटे को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वह लगातार पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को घेर रहे हैं।

बेटे के सिग्नेचर स्टाइल में दी थी अंतिम विदाई पिता बलकौर सिंह ने बेटे की अंतिम यात्रा के दौरान भी मूसेवाला के सिग्नेचर स्टाइल में विदाई दी थी। बलकौर सिंह भारी संख्या में पहुंचे मूसेवाला के फैन को देख भावुक हो गए थे। उन्होंने अपनी पगड़ी उतारकर भी वहां पहुंचे फैंस को शुक्रिया कहा था।

मार्च में जन्म चरण कौर ने दूसरे बेटे को जन्म दिया सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद मां चरण कौर ने इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) तकनीक से गर्भधारण किया। आम भाषा में इसे टेस्ट ट्यूब बेबी भी कहते हैं। चरण कौर ने 23 मार्च 2024 को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया।

लगभग 2 साल के लंबे अरसे के बाद परिवार के चेहरे पर मुस्कराहट देखने को मिली। मूसेवाला के छोटे भाई के जन्म पर माता-पिता ही नहीं, सिद्धू के लाखों फैंस ने भी खुशी जताई।

मार्च 2024 में सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने अपने छोटे बेटे को जन्म दिया था। सिद्धू मूसेवाला अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। इकलौते बेटे की हत्या के बाद मूसेवाला की मां चरण कौर ने IVF टेक्निक से अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया।

मार्च 2024 में सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने अपने छोटे बेटे को जन्म दिया था। सिद्धू मूसेवाला अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। इकलौते बेटे की हत्या के बाद मूसेवाला की मां चरण कौर ने IVF टेक्निक से अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया।

IVF तकनीक को लेकर हो चुका कानूनी विवाद सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने इंग्लैंड जाकर इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) तकनीक से गर्भधारण किया था। उस समय चरण कौर की उम्र 58 साल थी। भारतीय कानून के मुताबिक इतनी उम्र से गर्भधारण के लिए IVF तकनीक का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

इस मुद्दे पर केंद्र सरकार ने बाकायदा पंजाब सरकार को लेटर लिखकर जवाब तलबी भी की थी। हालांकि, जब मूसेवाला के माता-पिता ने बताया कि उन्होंने IVF ट्रीटमेंट विदेश जाकर करवाया है और भारतीय धरती पर सिर्फ बच्चे ने जन्म लिया है। इसके बाद पूरा विवाद थम गया।

#

मूसेवाला की मौत के बाद 9 गाने रिलीज…

[ad_2]
मूसेवाला की मां ने बेटों की DOB का टैटू बनवाया: पांव-नाम भी गुदवाया; पंजाबी सिंगर ने गाया था- यारां दी बाहां ते मेरे टैटू बनने – Punjab News

Haryana: कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए त्रिलोचन सिंह ने मनोज वाधवा और सुमिता सिंह पर लगाए गंभीर आरोप Latest Haryana News

Haryana: कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए त्रिलोचन सिंह ने मनोज वाधवा और सुमिता सिंह पर लगाए गंभीर आरोप Latest Haryana News

विभागों के तालमेल से किया जा रहा समस्याओं का समाधान : एसडीएम  Latest Haryana News

विभागों के तालमेल से किया जा रहा समस्याओं का समाधान : एसडीएम Latest Haryana News