in

मूवी रिव्यू- ‘किस किसको प्यार करूं 2’: कन्फ्यूजन और हास्य से भरपूर फिल्म में कपिल का जादू फिर, लॉजिक कम पर पूरी तरह एंटरटेनिंग Latest Entertainment News

मूवी रिव्यू- ‘किस किसको प्यार करूं 2’:  कन्फ्यूजन और हास्य से भरपूर फिल्म में कपिल का जादू फिर, लॉजिक कम पर पूरी तरह एंटरटेनिंग Latest Entertainment News

[ad_1]

5 घंटे पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक

कपिल शर्मा की बहुप्रतीक्षित कॉमेडी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ कल यानी कि 12 दिसंबर 2025 को रिलीज हो रही है। यह 2015 की हिट फिल्म का सीक्वल है, जहां कपिल एक आम आदमी की भूमिका में तीन अलग-अलग धर्मों की पत्नियों के जंजाल में फंस जाते हैं और चौथी ‘ट्रू लव’ की तलाश करते हैं।

कपिल शर्मा अपनी पहचानी जाने वाली कॉमिक टाइमिंग के साथ एक बार फिर हंसी का तूफान लेकर लौटे हैं। यह फिल्म रिश्तों के जाल, गलतफहमियों और लगातार आने वाले मजेदार ट्विस्ट की वजह से दर्शक को बांधे रखती है। इस फिल्म की लेंथ 2 घंटा 23 मिनट है। इस फिल्म को दैनिक भास्कर ने 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग दी है।

फिल्म की कहानी क्या है?

कहानी की शुरुआत होती है मोहन(कपिल शर्मा) और सानिया (वरीना हुसैन) की खूबसूरत मोहब्बत से। दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं, लेकिन अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखने के कारण दोनों के माता-पिता इस रिश्ते को स्वीकार नहीं करते।

अपने प्यार को मुकम्मल करने के लिए मोहन और सानिया अपनी ओर से कई तरकीबें आजमाते हैं, लेकिन हर कोशिश मोहन के लिए नई मुसीबतें खड़ी कर देती है।

इन्हीं हालातों के चलते मोहन ऐसी उलझनों में घिर जाता है कि वह तीन अलग-अलग धर्मों की लड़कियों रूही (आयशा खान), मीरा (त्रिधा चौधरी), जेनी (पारुल गुलाटी) से शादी करने पर मजबूर हो जाता है। इधर प्यार सानिया से, उधर जिम्मेदारियां तीन-तीन पत्नियों की मोहन की जिंदगी पूरी तरह उलट-पुलट हो जाती है। अब असली सवाल, क्या सच में मोहन और सानिया की शादी हो पाएगी? और जब मोहन की तीनों शादियों की सच्चाई सानिया और सबके सामने आएगी, तब क्या हंगामा मचेगा?

स्टारकास्ट की एक्टिंग कैसी है?

कपिल शर्मा अपनी नैचुरल कॉमिक टाइमिंग और कंफ्यूज चेहरे के एक्सप्रेशंस से फिल्म में लगातार हंसी बनाए रखते हैं। त्रिधा चौधरी प्रभावी हैं। वरीना हुसैन, पारुल गुलाटी और आयशा ने ग्लैमर और अभिनय दोनों में संतुलन रखा है। विपिन शर्मा की कॉमेडी टाइमिंग फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है।

टीवी क्राइम शो ‘सावधान इंडिया’ से पहचाने जाने वाले सुशांत सिंह, जो यहां इंस्पेक्टर डेविड डी’कोस्टा और जेनी के भाई बने हैं, अपनी भूमिका से नए ट्विस्ट लाते हैं। अखिलेंद्र मिश्रा, सुप्रिया शुक्ला और स्मिता जयकर जैसे दिग्गज कलाकारों से और अधिक संभावनाएं निकाली जा सकती थीं। जेमी लीवर का इस्तेमाल सीमित रहा, उनका स्क्रीन टाइम बढ़ सकता था।

फिल्म का डायरेक्शन और तकनीकी पहलू कैसा है?

लेखक-निर्देशक अनुकल्प गोस्वामी कपिल शर्मा की क्षमता और उनके कॉमिक व्यक्तित्व को जानते हैं, इसलिए कहानी को उसी जोन में गति दी गई है। कई दृश्य बेहद सटीक टाइमिंग के साथ आते हैं और सही समय पर पंचलाइन प्रभाव छोड़ते हैं।

कहानी तर्क से ज्यादा कन्फ्यूजन और कॉमिक एंगिल पर चलती है, लेकिन अपनी तेज रफ्तार और मनोरंजक शैली की वजह से दर्शक को जोड़े रखती है। भोपाल की लोकेशनों का इस्तेमाल सुंदर और प्रभावी है।

फिल्म का म्यूजिक कैसा है?

बैकग्राउंड स्कोर कॉमेडी को सपोर्ट करता है। यो यो हनी सिंह का रैप औसत है, जबकि ‘रांझे नू हीर’ एक मधुर और खूबसूरत गीत बनकर उभरता है। हालांकि गाने ऐसे नहीं हैं जो लंबे समय तक याद रखे जाएं।

फाइनल वर्डिक्ट, देखें या नहीं?

फिल्म पूरी तरह परफेक्ट नहीं है, लेकिन मनोरंजन से भरी है। कपिल की कॉमेडी, तेज-रफ्तार कहानी, लगातार आने वाले ट्विस्ट और सपोर्टिंग कास्ट का योगदान, सब मिलकर ‘किस किसको प्यार करूं 2’ को एक हंसी से लबरेज, मजेदार और एंटरटेनिंग अनुभव बनाते हैं।

[ad_2]
मूवी रिव्यू- ‘किस किसको प्यार करूं 2’: कन्फ्यूजन और हास्य से भरपूर फिल्म में कपिल का जादू फिर, लॉजिक कम पर पूरी तरह एंटरटेनिंग

TIME magazine names ‘Architects of AI’ as its person of year for 2025 Today World News

TIME magazine names ‘Architects of AI’ as its person of year for 2025 Today World News

भारत में डायबिटीज मरीजों के लिए नई उम्मीद, निक जोनस और प्रियंका लाए बियॉन्ड टाइप 1 कैंपेन Health Updates

भारत में डायबिटीज मरीजों के लिए नई उम्मीद, निक जोनस और प्रियंका लाए बियॉन्ड टाइप 1 कैंपेन Health Updates