[ad_1]
Last Updated:
Baba Bageshwar Dham News: दिल्ली में बम धमाके के बाद पुरे देश में गुस्सा है. वहीं, अब बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने भी ब्लास्ट पर प्रतिक्रिया दी है. पलवल में अपनी पदयात्रा के दौरान बाबा ने मदरसों को लेकर भी बड़ी बात कही है. इससे पहले, फरीदाबाद में उन्होंने पदयात्रा निकाली थी औऱ हिंदू एकता का आह्वान किया था.
पलवल. दिल्ली में बम धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई है और 20 से अधिक लोग घायल हैं. अब इस घटना पर बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री ने भी प्रतिक्रिया दी है. हरियाणा के फरीदाबाद के बाद अब पलवल में धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा पहुंची है और यहीं पर उन्होंने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है.
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अगर भारत हिंदू राष्ट्र और यदि सनातनी एकजुट होंगे तो वे लोग ऐसी एक्टिविटी (बम धमाका) में शामिल नहीं होंगे. हिंदूओं की एकता और परंपरा का मतलब वासुदेव कटुम्बकम और अंहिसा परमो धर्म है. अगर हिंदू एकजुट होगा तो वे लोग किसी की जान लेने के बारे में कभी नहीं सोचेंगे. एक सवाल के जवाब में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यही विश्व का दुर्भाग्य है कि यही (मुस्लिम) क्यों आतंकवादी होते हैं. कहीं ना कहीं इनकी शिक्षा नीति गड़बड़ है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मदरसों की शिक्षा नीति में मानवता के बारे में बेहद जरूरी है.
#WATCH | Palwal, Haryana: On Delhi car blast, Bageshwar Dham Sarkar Acharya Dhirendra Krishna Shastri says, “If India were a Hindu Rashtra, if Sanatanis were united, then they would not have been involved in such activities… Hindu unity means the tradition which believes in… pic.twitter.com/HfZdmElgPr
[ad_2]
