[ad_1]
मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हमले में जो लोग घायल हैं, उनका अस्पताल में अब भी इलाज चल रहा है। इस पूरे हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा के संगठन टीआरएफ ने ली है। इस बीच इस्लामिक देशों की संस्था ‘मुस्लिम वर्ल्ड लीग’ ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की की निंदा की है। मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने इस मामले पर एक बयान भी जारी किया है। इस बयान में कहा गया है, ‘मुस्लिम वर्ल्ड लीग जम्मू कश्मीर के पहलगाम इलाके में हुई आतंकी हमले की निंदा करता है, जिस कारण कई मासूम नागरिकों की जान चली गई।’

‘मुस्लिम वर्ल्ड लीग’ ने की निंदा?
इस स्टेटमेंट में आगे कहा गया है, सभी इस्लामिक देश हिंसा और आतंकवाद की इस घटना और इसपर किसी भी तरह के जस्टिफिकेशन की निंदा करते हैं। आतंकवाद और उसका कोई दूसरा रूप किसी भी धर्म से संबंधित नहीं है। पीड़ितों के परिवारों को हमारी संवेदना, जिन्होंने इस जघन्य अपराध का सामना किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दौरे पर थे, जब यह जघन्य आतंकी हमला देखने को मिला। धर्म, रंग, क्षेत्र के आधार पर होने वाली किसी भी तरह की हिंसा, आतंकवाद और उसके किसी भी रूप की हम निंदा करते हैं। सउदी-भारत सहभागिता के जरिए मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी, चाहे वह आर्थिक मोर्चे पर हो या क्रॉस बॉर्डर। हम आतंकवाद और उसकी अवसंरचना को बर्बाद करेंगे और दोषियों को सजा दिलाने के पक्ष में हैं।
क्या बोले राजनाथ सिंह?
दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- “हमने कई निर्दोष लोगों की जान गंवाई है। मैं मृतकों के परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त करता हूं। आतंकवाद को लेकर भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति है। मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी। इस आतंकी हमले के दोषियों के साथ ही इसके पर्दे के पीछे छिपे लोगों तक भी पहुंचा जाएगा। मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि करारा और स्पष्ट जवाब दिया जाएगा।” राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि जल्द ही इसका रिजल्ट भी देखने को मिलेगा।

[ad_2]
मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, कही ये बात – India TV Hindi