in

मुस्लिम लड़की से शादी करने वाले शिवम दुबे ने करोड़ों में खरीदे दो लग्जरी अपार्टमेंट Today Sports News

मुस्लिम लड़की से शादी करने वाले शिवम दुबे ने करोड़ों में खरीदे दो लग्जरी अपार्टमेंट Today Sports News

[ad_1]

Shivam Dube Luxury Apartments Price: भारत के लिए टी20 और वनडे क्रिकेट में खेल चुके शिवम दुबे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहते हैं. शिवम की लव लाइफ भी सुर्खियों में रहती है. शिवम दुबे ने 2021 में एक मुस्लिम लड़की से शादी की, जिसके बाद वो चर्चाओं में आ गए. अब शिवम दुबे ने मुंबई में दो लग्जरी अपार्टमेंट खरीदे हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है.

शिवम दुबे ने खरीदे लग्जरी अपार्टमेंट्स

भारतीय टीम के खिलाड़ी शिवम दुबे ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट के ओशिवारा में दो लग्जरी अपार्टमेंट लिए हैं. ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल स्क्वायर यार्ड्स के मुताबिक इन अपार्टमेंट्स की कीमत 27.50 करोड़ रुपये है. प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, ये अपार्टमेंट DLH एनक्लेव की 17वीं और 18वीं मंजिल पर स्थित हैं.

शिवम दुबे के इन दोनों अपार्टमेंट्स की जगह 4,200 स्क्वायर फीट है, जिसमें 3,800 स्क्वायर फीट की बालकनी भी है, जिससे इन अपार्टमेंट का टोटल एरिया 9,603 स्क्वायर फीट है. शिवम दुबे ने इस प्रॉपर्टी के लिए रजिस्ट्रेशन 20 जून, 2025 को किया है, जिस पर टोटल स्टाम्प ड्यूटी 1.65 करोड़ रुपये और रजिस्ट्रेशन फीस 30 हजार रुपये रही.

शिवम दुबे का क्रिकेटिंग करियर

शिवम दुबे भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विनिंग टीम का हिस्सा रहे हैं. इस विश्व कप में शिवम ने अहम रोल निभाया था. आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रिटेन किया था. आईपीएल के 18वें सीजन में शिवम ने 32.45 की औसत से 357 रन बनाए, जिसमें केवल एक अर्धशतक आया. शिवम दुबे भारत के लिए अब तक 4 वनडे मैच और 35 टी20 मैच खेल चुके हैं.

शिवम दुबे को अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ही परफॉर्म करने का मौका मिला है. टी20 में शिवम ने चार अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 63 रन रहा है. शिवम को अब तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें

IND vs ENG: लीड्स में शतक जड़ने के बाद किस पर निकला केएल राहुल का गुस्सा? कह दिया कुछ ऐसा जो सुनकर चौंक जाएंगे

[ad_2]
मुस्लिम लड़की से शादी करने वाले शिवम दुबे ने करोड़ों में खरीदे दो लग्जरी अपार्टमेंट

ईरान-इजराइल सीजफायर; कतर के अमीर ने मध्यस्थता की:  ईरान को मनाया, ट्रम्प ने आभार जताया कहा- दुनिया को बधाई, अब शांति का समय है Today World News

ईरान-इजराइल सीजफायर; कतर के अमीर ने मध्यस्थता की: ईरान को मनाया, ट्रम्प ने आभार जताया कहा- दुनिया को बधाई, अब शांति का समय है Today World News

दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क बना रहे अडाणी:  एंटी-ड्रोन सिस्टम ने नागरिकों की रक्षा की; 10 पॉइंट में AGM की पूरी डिटेल्स Business News & Hub

दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क बना रहे अडाणी: एंटी-ड्रोन सिस्टम ने नागरिकों की रक्षा की; 10 पॉइंट में AGM की पूरी डिटेल्स Business News & Hub