
[ad_1]
Sachin Tyagi Fasting During Ramazan: ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी की सबसे पॉपुलर शो है. राजन शाही के इस शो में चार जेनरेशन की कहानी आ गई है. शो में सचिन त्यागी कई सालों से नजर आ रहे हैं. वो शो के फेवरेट एक्टर हैं. सचिन त्यागी ने बताया कि वो भी रोजे रखते हैं.
सचिन त्यागी की शादी एक्ट्रेस रक्षंदा खान से हुई है. रक्षंदा मुस्लिम हैं. वो रमजान में रोजे रखती हैं. उनके साथ सचिन भी रोजे रख लेते हैं.
पत्नी संग रोजे रखते हैं सचिन त्यागी
टेली मसाला से बातचीत में सचिन ने बताया कहा- ‘बहुत आश्चर्य होता था, मुझे याद है जो सबसे गहरी याद है. मुझे विश्वास ही नहीं होता था कि 30 दिन कोई ऐसा कैसे कर सकता है. अब तो मेरे घर में ही होता है. अब उनके साथ कभी-कभी मुझसे भी नहीं रहा जाता कि मैं भी नहीं हो पाता कि वो न खा रहे हो और मैं खा लूं तो मेरे साथ भी ऐसा हो जाता है. कि मैं भी रख लेता हूं साथ में. आप जो करने लगो और जो मन से करने लगो, प्यार और विश्वास के साथ सब हो जाता है.’
आगे सचिन ने कहा, ‘ऐसा है कि इसमें 12-13 घंटे बिना पानी के बिताने वाली है. बहुत मुश्किल है. लेकिन जहां विश्वास हो वहां तो पहाड़ तोड़ तोड़ के सड़के बनानी है लोगों ने. तो दिन तो काट ही लेते हैं लोग. जब रक्षंदा के साथ मेरा राबता हुआ तो मैं जानना चाहता था कि इस्लाम है क्या. तो मैंने हदीस पढ़ी. वास्तव में उसके 3000 प्वॉइंट्स थे, मैंने 1200-1400 प्वॉइंट्स पढ़ने की कोशिश की. तो समझने की कोशिश की. अब मुझे औरों का तो पता नहीं है पर मुझे ऐसा लगता है कि सब अपने तरीके से ढूंढ़ रहे हैं. बात तो सब एक ही कह रहे हैं. तो ऐसा कुछ अलग नहीं है मुझे सब एक जैसा ही लगा.’
ये भी पढ़ें- आलीशान घर और कारें ही नहीं एयरलाइन कंपनी के भी मालिक हैं राम चरण, नेटवर्थ जान लगेगा झटका
[ad_2]
मुस्लिम पत्नी के साथ रोजे रखता है ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम हिंदू एक्टर, बोले- मुझसे रहा नही