in

मुस्लिम पति को लेकर भोले बाबा के मंदिर पहुंचीं ‘गोपी बहू’ देवोलिना, शौहर ने संभाला बेटा तो खुद ने की पूजा Latest Entertainment News

मुस्लिम पति को लेकर भोले बाबा के मंदिर पहुंचीं ‘गोपी बहू’ देवोलिना, शौहर ने संभाला बेटा तो खुद ने की पूजा Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

गोपी बहू के नाम से मशहूर देवोलीना भोले बाबा के मंदिर पहुंचीं. जहां उनके साथ पति शहनवाज और बेटे जॉय भी नजर आए. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं.

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. उन्होंने साल 2022 में दूसरे धर्म में शादी की. उनके पति शहनवाज शेख हैं और मुस्लिम है. अब दोनों का एक बेटा भी है. दोनों के बीच कभी धर्म की दीवार नहीं आई. अब दोनों भगवान शिव के मंदिर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने पूजा अर्चना की और बेटे को आशीर्वाद दिलवाया.

देवोलीना को छोटे पर्दे की गोपी बहू के नाम से जाना जाता है. उन्होंने सुपरहिट सीरियल साथिया में काम किया था और फिर वह बिग बॉस में भी पहुंचीं. बेटे के जन्म के बाद वह छठी मैया की बिटिया और दिल दी गलां जैसे सीरियल में नजर आई थीं.

भोलेनाथ के किए दर्शन
अब इस बीच देवोलिना भट्टाचार्य पति और बेटे के साथ गुवाहाटी के भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग पहुंची हैं जहां उन्होंने परिवार के साथ मिलकर बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए. देवो ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

#
पति और बेटे के साथ
देवोलिना सिंपल सूट पहने अपने पति और बेटे ‘जॉय’ के साथ दिखीं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिसमें वह माथे पर पीले रंग का चंदन लगाए बेटे और पति संग पोज देते नजर आईं. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने में लिखा, “गुवाहाटी में प्रकृति की गोद में बसे भगवान शिव के मंदिर भीमाशंकर धाम की यात्रा करके धन्य हो गई. ये पवित्र ज्योतिर्लिंग न केवल एक आध्यात्मिक खजाना है, बल्कि हमारे आसपास की एनर्जी की याद भी दिलाता है. आस्था, शांति और भक्ति के बीच परिवार के साथ पल बिताए, बहुत आभारी हूं.”

वीडियो भी शेयर किया
देवोलिना ने एक वीडियो भी शेयर किया है जहां वह शिवलिंग पर जल चढ़ाती दिख रही हैं. उन्होंने माथे पर चंदन लगाया हुआ है. उनके इस पोस्ट ने यूजर्स का दिल जीत लिया. वहीं, कई यूजर्स उन्हें “हर हर महादेव” लिख रहे हैं, तो कोई ‘हार्ट इमोजी’ भेज रहे हैं.

View this post on Instagram



[ad_2]
मुस्लिम पति को लेकर भोले बाबा के मंदिर पहुंचीं ‘गोपी बहू’ देवोलिना, शौहर ने संभाला बेटा तो खुद ने की पूजा

पूर्व विधायक अजनाला ने मजीठिया के खिलाफ दर्ज करवाए बयान:  कहा-मजीठिया ने नशा तस्कर को जिगरी यार कहकर मिलवाया, मैंने पूर्व CM को भी इस बारे में बताया – Punjab News Chandigarh News Updates

पूर्व विधायक अजनाला ने मजीठिया के खिलाफ दर्ज करवाए बयान: कहा-मजीठिया ने नशा तस्कर को जिगरी यार कहकर मिलवाया, मैंने पूर्व CM को भी इस बारे में बताया – Punjab News Chandigarh News Updates

पीली-पीली हल्दी कसकर मल दी तो मोती जैसे चमकेंगे दांत, जानें ये तरीका कितना कारगर? Health Updates

पीली-पीली हल्दी कसकर मल दी तो मोती जैसे चमकेंगे दांत, जानें ये तरीका कितना कारगर? Health Updates