in

मुस्लिम एक्टर को डेट करने की वजह से मिल रही नफरत, बिग बॉस के बाद से चल रहा स्ट्रगल, ऐसे कर रही Latest Entertainment News

मुस्लिम एक्टर को डेट करने की वजह से मिल रही नफरत, बिग बॉस के बाद से चल रहा स्ट्रगल, ऐसे कर रही Latest Entertainment News

[ad_1]

Jasmin Bhasin Dating Muslim Actor: एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन टीवी की पॉपुलर स्टार हैं. हालांकि, वो अब टीवी से ब्रेक लेकर ओटीटी और फिल्मों में स्विच कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि बिग बॉस करने के बाद से वो किस स्ट्रगल में हैं.

स्ट्रगल फेज में हैं जैस्मिन भसीन

जैस्मिन भसीन ने कहा, ‘बिग बॉस के बाद से में सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जो इनकम हो रही है मैं उसी पर सर्वाइव कर रही हूं. क्योंकि मैं स्ट्रगल वाले ट्रांसफॉर्मेशन वाले फेज में हूं. मैं टीवी से ओटीटी और फिल्मों में स्विच करना चाह रही हूं. तो मुझे टीवी से ब्रेक लेना पड़ेगा ताकि लोग मेरे स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर्स से निकल पाएं. और मैं जो भी ओटीटी और फिल्मों में काम करूं उस छवि में स्वीकार कर सकें. उस प्रोसेस में मेरी रोजी रोटी कहां हैं. मैं कहां से कमा रही हूं. मैं इंस्टाग्राम से कमा रही हूं. तो उसी से सर्वाइवल चल रहा है बिग बॉस के बाद से. क्योंकि शुरू में जब आप फिल्में करते हो तो आपके उतना पैसा नहीं मिलता है. मेरी रोजी रोटी सबकुछ इंस्टाग्राम से ही आता है.’


अली गोनी को डेट कर रही हैं जैस्मिन भसीन

बता दें कि जैस्मिन भसीन मुस्लिम एक्टर अली गोनी को डेट कर रही हैं. जैस्मिन ने बताया कि उन्हें इस वजह से नफरत भरे कमेंट्स आते हैं. जैस्मिन ने कहा, ‘कभी-कभी वो कमेंट्स पढ़कर हंसी आती है कि दुनिया का एक हिस्सा है जिन्हें ये बहुत गलत लगता है. जो बहुत गंदा और उल्टा सीधा लिखते हैं. दुनिया का एक हिस्सा है जो हमें बहुत प्यार करता है और समझता है. एक हूं मैं. मैं क्या सोचती हूं. मुझे लगता है कि पार्टनर चुनने का क्राइटेरिया होना चाहिए कि आप क्या चाहते हो. रिस्पेक्ट, प्यार और सपोर्ट सिस्टम. फिर मैं वो क्राइटेरिया देखती हूं जो सोसायटी ने बनाए हैं. वो भी मेरे लिए जरुरी है. मेरी भी फैमिली है. पर अगर मैं उन क्राइटेरिया की वजह से अपने ड्रीम पार्टनर को छोड़ देती हूं तो क्या में स्मार्ट हूं या बेवकूफ हूं. दुनिया कुछ भी लिखे, पर जीना मैंने है. तो मैं डिसाइड करूंगी.’

ये भी पढ़ें- Sikandar vs L2 Empuraan Day 1 BO: मोहनलाल से मात खा गए सलमान खान, इतना कम रहा सिकंदर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन



[ad_2]
मुस्लिम एक्टर को डेट करने की वजह से मिल रही नफरत, बिग बॉस के बाद से चल रहा स्ट्रगल, ऐसे कर रही

Ghibli Trend से उड़ी Sam Altman की नींद, लोगों से करनी पड़ी अपील, कहा- बरतें संयम – India TV Hindi Today Tech News

Ghibli Trend से उड़ी Sam Altman की नींद, लोगों से करनी पड़ी अपील, कहा- बरतें संयम – India TV Hindi Today Tech News

अब कहेंगे अलविदा! पत्ता गोभी की खेती ने फरीदाबद के किसानों को कर दिया बर्बाद, इतनी मेहनत के बाद भी लाखों का घाटा Haryana News & Updates

अब कहेंगे अलविदा! पत्ता गोभी की खेती ने फरीदाबद के किसानों को कर दिया बर्बाद, इतनी मेहनत के बाद भी लाखों का घाटा Haryana News & Updates