in

मुस्लिमों ने 400 साल हम पर राज किया, उनको…, मंत्री अनिल विज ने उठाए सवाल Haryana News & Updates

मुस्लिमों ने 400 साल हम पर राज किया, उनको…, मंत्री अनिल विज ने उठाए सवाल Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस और आप पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस समाज को बांट रही है और नेतृत्व अक्षम है. उन्होंने राहुल की जातिगत जनगणना की मांग की आलोचना की. उन्‍होंने कहा कि मुसलमानों ने 400 …और पढ़ें

अंबाला में मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर हमला बोला है.

हाइलाइट्स

  • कांग्रेस समाज को बांट रही है: अनिल विज
  • मुस्लिमों को कंसेशन की जरूरत नहीं: अनिल विज
  • राहुल की जातिगत जनगणना की मांग की आलोचना

अंबाला. हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज कांग्रेस पर जम कर बरसे इस दौरान उन्होंने कहा कि मुस्लिमों ने हमारे ऊपर 400 साल राज किया है उन्हें किसी प्रकार के कंसेशन की क्या जरूरत. कांग्रेस समाज को फाड़ने का काम कर रही है जिस प्रकार दूध में दही डाल कर उसे फाड़ा जाता है. वही कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व कार्य करने के बिल्कुल अक्षम साबित हो रहा है. इस दौरान आम आदमी पार्टी को भी निशाने पर लिया है.

कांग्रेसी युवराज राहुल गांधी ने एक बार फिर से जातिगत जनगणना की बात कही है जिसपर विज ने कहा की ये जो कर्नाटक में 4% मुस्लिमों को आरक्षण दिया है वो बिल्कुल सही नहीं है,  विज ने कहा मुस्लिमों ने हमारे ऊपर 400 साल राज किया है उन्हें किसी प्रकार के कनसेशन की क्या जरूरत है. विज ने आरोप लगया की कांग्रेस ने समाज को फाड़ने के लिए दूध में दही डाल दिया है कांग्रेस ने 1947 में अपनी इसी सोच के कारण समाज में बंटवारा करवाया.

वही विधानसभा चुनावों को 5.5 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक कांग्रेस ने अपना संगठन नहीं बनाया और न ही नेता प्रतिपक्ष चुना है, जिसपर तंज कसते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व कार्य करने के बिल्कुल असक्षम साबित हो रहा है, उनके दिमाग का कनस्तर खाली हो चुका है इस लिए 5.5 महीने के बाद भी नेता प्रतिपक्ष का फैसला नहीं कर पाए.  विज ने तंज कसा की जनता ने इन्हें कुछ बनाना नहीं था , अगर किसी प्रकार से मेजॉरिटी आ भी जाती तो इन्होंने तो 5.5 महीने तक मुख्यमंत्री का भी फैसला नहीं करना था, ऐसे में सरकार चल न पाती. ये तो लोग पहले से ही इनकी कार्यकुफलता से वाकिफ थे इस लिए लोगों ने उन्हें नहीं चुना. लोग जानते हैं कि पहले जब यह सत्ता में थे तब भी अपना फर्ज नहीं निभा पाए और आज जब विपक्ष में है तब भी अपना फर्ज नहीं निभा पा रहे.

#

वहींं, इन दिनों पंजाब में आम आदमी पार्टी भी अपना कद मजबूत करने में लगी हुई है जिस पर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि पंजाब में अब चाहे आम आदमी पार्टी की सरकार कुछ भी कर ले अब केजरीवाल जी पंजाब में जाकर बैठ गए हैं उनका तो पहरी ऐसा है “जहां-जहां पांव पड़े संतन के वहां वहां बंटाधार है” पहले दिल्ली का बंटाधार कर दिया और अब पंजाब में भी यही हाल करेंगे.

homeharyana

मुस्लिमों ने 400 साल हम पर राज किया, उनको…, मंत्री अनिल विज ने उठाए सवाल

[ad_2]

बांग्लादेश आगे निकल सकता है, तो भारत क्यों नहीं, जानें CM योगी ने किस मुद्दे पर उठाया सवाल   – India TV Hindi Business News & Hub

बांग्लादेश आगे निकल सकता है, तो भारत क्यों नहीं, जानें CM योगी ने किस मुद्दे पर उठाया सवाल – India TV Hindi Business News & Hub

Israel ceasefire violations: Israel strikes Lebanon in response to cross-border rocket fire Today World News

Israel ceasefire violations: Israel strikes Lebanon in response to cross-border rocket fire Today World News