[ad_1]
Ideas of India 2025: किर्लोस्कर सिस्टम्स की चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर गीतांजलि विक्रम किर्लोस्कर ने शुक्रवार को एबीपी नेटवर्क के ‘आइडियाज ऑफ इंडिया’ समिट में नेतृत्व और व्यक्तिगत संकट के दौरान इसकी भूमिका पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने जोर देकर कहा कि व्यक्तिगत मुश्किलों के दौरान भी नेतृत्व का प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है.
व्यक्तिगत संकट का सामना कर रहे एक लीडर के रूप में इसे कैसे नेविगेट किया जाए, इस पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसे किसी भी प्रोफेशनल मुसीबत की तरह ही समझना चाहिए. उन्होंने कहा, “संकट, संकट होता है. यह न सिर्फ आप पर बल्कि आपके आसपास के पूरे इकोसिस्टम पर भी गहरा प्रभाव डाल सकता है, क्योंकि आप न सिर्फ अपनी चुनौतियों से निपट रहे होते हैं, बल्कि दूसरों पर इसके प्रभाव को भी मैनेज कर रहे होते हैं.”
खुद पर काबू पाना जरूरी है
2022 में अपने पति विक्रम किर्लोस्कर के अचानक निधन से जुड़े अनुभव साझा करते हुए गीतांजलि ने बताया कि संकट की स्थिति में सबसे जरूरी है खुद पर काबू पाना. उन्होंने कहा, “आपको खुद को संभालना होगा, एक कदम पीछे हटकर अपने विचारों को व्यवस्थित करना होगा. चाहे घर हो या ऑफिस, संकट के समय आपका दिमाग सौ दिशाओं में भटकता है. आपको अपने दुख को एक संकल्प में बदलना होगा. सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आप अपना उद्देश्य तय करें. किसी भी संकट में आपका उद्देश्य ही सबसे बड़ा सहारा होता है.”
गीतांजलि के मुताबिक, संकट के समय नेतृत्व का मतलब सिर्फ खुद को संभालना नहीं है, बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी दिशा देना है. उन्होंने यह भी जोर दिया कि ऐसे समय में टीम के साथ खुलकर संवाद करना और उन्हें सपोर्ट करना बेहद जरूरी है.
गीतांजली विक्रम किर्लोस्कर
किर्लोस्कर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड की चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में गीतांजली विक्रम किर्लोस्कर ने भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग में बड़ा बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. 2022 में उनके पति विक्रम किर्लोस्कर के असामयिक निधन के बाद, उन्होंने अपनी बेटी मानसी टाटा के साथ मिलकर कंपनी की कमान संभाली. विक्रम किर्लोस्कर वही व्यक्ति थे, जिन्होंने टोयोटा को भारत में लाकर ऑटोमोबाइल सेक्टर में क्रांति ला दी थी. आज, गीतांजली और मानसी ने न केवल किर्लोस्कर की विरासत को मजबूती से आगे बढ़ाया, बल्कि इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी पर भी विशेष ध्यान दिया.
आइडियाज़ ऑफ इंडिया समिट 2025 कहां देखें
आइडियाज़ ऑफ इंडिया 2025 समिट का लाइव प्रसारण ABP Live पर किया जाएगा, जो दुनियाभर के दर्शकों को इनसाइटफुल चर्चाओं में भाग लेने और देखने का अवसर देता है. आप रियल-टाइम अपडेट और कवरेज के लिए news.abplive.com पर लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं. इसके अलावा, समिट हमारे ऑफिशियल YouTube चैनल और Facebook पेज पर भी उपलब्ध होगा, जहां आप इसे सीमलेस तरीके से देख सकते हैं और नियमित अपडेट हासिल कर सकते हैं. लाइव स्ट्रीम और अधिक जानकारी के लिए हमारे डेडिकेटेड माइक्रोसाइट www.abpliveideasofindia.com पर जाएं.
आइडियाज़ ऑफ इंडिया: स्टेलर स्पीकर्स लाइनअप
इस समिट में अलग-अलग लीडर्स की एक शानदार लाइनअप होगी, जिसमें राजनीतिक हस्तियां, बड़े लेखक, वैज्ञानिक, बिजनेस मैग्नेट और कलाकार शामिल हैं. इनमें कांग्रेस सांसद डॉ. शशि थरूर, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, राजदूत कर्ट वोल्कर, भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और नोबेल पुरस्कार विजेता जीवविज्ञानी और रॉयल सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. वेंकी रामकृष्णन शामिल हैं. इस आयोजन में खेल जगत के दिग्गज लिएंडर पेस, विश्वनाथन आनंद और प्रकाश पादुकोण भी शामिल होंगे, जो भारत की बौद्धिक और सांस्कृतिक विरासत के जश्न में एक डायनामिक टच देंगे.
ये भी पढ़ें: Ideas of India Summit: इंडियन कस्टमर से लेकर वर्क लाइफ बैलेंस तक…शाश्वत गोयनका ने हर सवाल का दिया बेबाकी से जवाब
[ad_2]
मुसीबतों के सामने चट्टान की तरह खड़े रहें, गीतांजलि विक्रम किर्लोस्कर ने कही बड़ी बात


