[ad_1]
Last Updated:
वन्नू डी ग्रेट के नाम से पॉपुलर भोजपुरी एक्ट्रेस और कंटेंट क्रिएटर का वीडियो वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस ने को-एक्टर पर यूज करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही फेसबुक पोस्ट पर एक इंटिमेट तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”सब कुछ बर्बाद कर दिया, वो रात मैं कभी नहीं भूलूंगी, 9 सितंबर रात के 3 बजे.”
वन्नू दी ग्रेट पंजाब के लुधियाना की रहने वाली हैं. इंस्टाग्राम पर उनके साढ़े 7 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. उन्होंने अपने प्रोफाइल में खुद को भोजपुरी कंटेंट क्रिएटर और पूर्व टिकटोकर बताया है. वायरल वीडियो में वह कहती है,”मैं सोच रही हूं कि बोलूं या न बोलूं… यह दिन भी आएगा, मैंने कभी नहीं सोचा था. सब बोलते थे तुम एक दिन लाइव आकर रोओगी. मैं नहीं मानती थी. आज वह बात सच हो गई है.”

वन्नू को किस करते हुए मनि मिराज. (फोटो साभारः फेसबुक)
वन्नू डी ग्रेट ने रोते हुए बताया, “लोग बोलते थे, यह जिहादी है, मुसलमान है. यह कभी सच्चा नहीं है. यह एक न एक दिन तुम्हे छोड़ देगा. तुम तब रोओगी. यह तुम्हे धोखा देगा लेकिन मैं नहीं मानती थी. मैं आज भी यह सब नहीं मानती, लेकिन मिराज मेरे साथ ऐसा करेगा, मैंने नहीं सोचा था. आज मिराज बोल रहे हैं कि मैं वन्नू दी ग्रेट को पहचानता तक नहीं. दो-ढाई साल से हम रिलेशनशिप में हैं।”
वन्नू ने दावा किया और मिराज पर जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, “मैं विरोध करती थीं तो कहता था कि तुम मेरी बीवी हो, तुम्हारे साथ जबरदस्ती नहीं करूंगा तो किसके साथ करूंगा. अब वह दूसरी शादी करने जा रहा है.” वन्नू ने कहा कि वह फरार हो गया है. उन्होंने ने ससुरालवालों पर आरोप लगाया कि मिराज को भगाने में उसके माता-पिता, टीम और ड्राइवर दानिश का हाथ है. मिराज का फोन बंद है. वन्नू ने कहा कि पुलिस भी उनकी नहीं सुन रही है.
[ad_2]
‘मुसलमान है, एक दिन छोड़ देगा…’ शादी के बाद हीरोइन को छोड़कर भागा पति, एक्ट्रेस ने रो-रो कर लगाए गंभीर आरोप


