in

‘मुसलमान है, एक दिन छोड़ देगा…’ शादी के बाद हीरोइन को छोड़कर भागा पति, एक्ट्रेस ने रो-रो कर लगाए गंभीर आरोप Latest Entertainment News

‘मुसलमान है, एक दिन छोड़ देगा…’ शादी के बाद हीरोइन को छोड़कर भागा पति, एक्ट्रेस ने रो-रो कर लगाए गंभीर आरोप Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

वन्नू डी ग्रेट के नाम से पॉपुलर भोजपुरी एक्ट्रेस और कंटेंट क्रिएटर का वीडियो वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस ने को-एक्टर पर यूज करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही फेसबुक पोस्ट पर एक इंटिमेट तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”सब कुछ बर्बाद कर दिया, वो रात मैं कभी नहीं भूलूंगी, 9 सितंबर रात के 3 बजे.”

वन्नू दी ग्रेट सबूत के तौर पर शेयर की तस्वीरें.
मुंबई. भोजपुरी एक्ट्रेस और कंटेंट क्रिएटर वन्नू दी ग्रेट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वह रो रही हैं. रोते-रोते उन्होंने एक्टर और यूट्यूबर मनी मिराज पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. वन्नू ने वीडियो में रोते-रोते दावा किया है कि मनी मिराज ने उनसे शादी की थी. उनका इस्तेमाल किया और अब छोड़ दिया है. उन्होंने रोते हुए बताया कि मिराज ने उन्हें प्रताड़ित किया है. मिराज ने शादी के बाद उन्हें छोड़ दिया है. वन्नू का रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वन्नू दी ग्रेट पंजाब के लुधियाना की रहने वाली हैं. इंस्टाग्राम पर उनके साढ़े 7 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. उन्होंने अपने प्रोफाइल में खुद को भोजपुरी कंटेंट क्रिएटर और पूर्व टिकटोकर बताया है. वायरल वीडियो में वह कहती है,”मैं सोच रही हूं कि बोलूं या न बोलूं… यह दिन भी आएगा, मैंने कभी नहीं सोचा था. सब बोलते थे तुम एक दिन लाइव आकर रोओगी. मैं नहीं मानती थी. आज वह बात सच हो गई है.”

vannu
वन्नू को किस करते हुए मनि मिराज. (फोटो साभारः फेसबुक)
वन्नू दी ग्रेट वीडियो में आगे कहती हैं, “मैं अब भी कुछ नहीं बोल रही. बस मिराज आप जहां भी हैं, आपसे रिक्वेस्ट है, वापस आ जाएं. आपके परिवार ने, आपकी मां और पिता ने कहा था इसलिए मैंने अपना रिश्ता छिपाकर रखा. आप मेरे पति हैं. इस तरीके से आप करेंगे. मैंने नहीं सोचा था.” वन्नू ने दावा किया कि उनके पास मिराज के साथ रिश्ते के सारे सबूत हैं. उन्होंने फेसबुक पर मिराज के साथ वाली रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की हैं.

वन्नू डी ग्रेट ने रोते हुए बताया, “लोग बोलते थे, यह जिहादी है, मुसलमान है. यह कभी सच्चा नहीं है. यह एक न एक दिन तुम्हे छोड़ देगा. तुम तब रोओगी. यह तुम्हे धोखा देगा लेकिन मैं नहीं मानती थी. मैं आज भी यह सब नहीं मानती, लेकिन मिराज मेरे साथ ऐसा करेगा, मैंने नहीं सोचा था. आज मिराज बोल रहे हैं कि मैं वन्नू दी ग्रेट को पहचानता तक नहीं. दो-ढाई साल से हम रिलेशनशिप में हैं।”

वन्नू ने दावा किया और मिराज पर जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, “मैं विरोध करती थीं तो कहता था कि तुम मेरी बीवी हो, तुम्हारे साथ जबरदस्ती नहीं करूंगा तो किसके साथ करूंगा. अब वह दूसरी शादी करने जा रहा है.” वन्नू ने कहा कि वह फरार हो गया है. उन्होंने ने ससुरालवालों पर आरोप लगाया कि मिराज को भगाने में उसके माता-पिता, टीम और ड्राइवर दानिश का हाथ है. मिराज का फोन बंद है. वन्नू ने कहा कि पुलिस भी उनकी नहीं सुन रही है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

‘मुसलमान है, एक दिन छोड़ देगा…’ हीरोइन ने रो-रो कर पति पर लगाए गंभीर आरोप

[ad_2]
‘मुसलमान है, एक दिन छोड़ देगा…’ शादी के बाद हीरोइन को छोड़कर भागा पति, एक्ट्रेस ने रो-रो कर लगाए गंभीर आरोप

महिलाओं में नजर आते हैं हार्ट अटैक के ये 5 लक्षण, गलती से भी नहीं करने चाहिए इग्नोर Health Updates

महिलाओं में नजर आते हैं हार्ट अटैक के ये 5 लक्षण, गलती से भी नहीं करने चाहिए इग्नोर Health Updates

U.S. treasury secretary anticipates final TikTok deal after Trump, Xi talk Business News & Hub

U.S. treasury secretary anticipates final TikTok deal after Trump, Xi talk Business News & Hub