in

‘मुसलमान में बाबर का DNA तो तुम में किसका?’, सपा सांसद ने करणी सेना को दिया ये चैलेंज – India TV Hindi Politics & News

‘मुसलमान में बाबर का DNA तो तुम में किसका?’, सपा सांसद ने करणी सेना को दिया ये चैलेंज – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
सपा सांसद रामजी लाल सुमन

यूपी में अखिलेश यादव के एक सांसद बार-बार ऐसे बयान दे रहे हैं जिससे राज्य का माहौल बिगड़ सकता है। राणा सांगा पर बयान के बाद सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने एक और नया विवादित बयान दिया है। अंबेडकर जयंती पर एक कार्यक्रम के दौरान रामजी लाल सुमन ने कहा, ”अगर तुम कहोगे कि हर मस्जिद के नीचे मंदिर है तो हमें कहना होगा कि हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है। गढ़े मुर्दे उखाड़ोगे तो भारी पड़ जाएगा।” उन्होंने पूछा कि अगर मुसलमानों में बाबर का डीएनए है, तो तुममें किसका डीएनए है?

#

करणी सेना को दे डाली चुनौती

सपा सांसद ने करणी सेना को भी चैलेंज दिया और कहा कि उन्हें चीन से देश को बचाना चाहिए, जिसने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा कि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उनसे ज्यादा नकली कोई नहीं है।

योगी के मंत्री ने सपा को घेरा

इस बीच योगी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी को घेरा है। जयवीर सिंह ने कहा कि रामजी लाल सुमन दलित है इसलिए सपा ने उन्हें आगे किया है। लेकिन लोगों को याद है कि दलितों पर सबसे ज्यादा अत्याचार सपा सरकार के दौरान ही हुआ था। बयानबाजी सिर्फ वोट बैंक के लिए की जा रही है।

क्या है ये पूरा विवाद?

बता दें कि राणा सांगा को लेकर रामजी लाल सुमन के बयान पर करणी सेना ने मोर्चा खोल रखा है। राजस्थान और यूपी के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए। दरअसल, यह पूरा विवाद राणा सांगा को लेकर दिए गए एक बयान के बाद शुरू हुआ। लोकसभा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था कि राणा सांगा ने बाबर को भारत आने का निमंत्रण दिया था। अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम तो गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। ये अब हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए। बाबर की आलोचना तो करते हैं लेकिन राणा सांगा की आलोचना क्यों नहीं करते हैं?’

यह भी पढ़ें-

‘‘इस जन्म में माफी नहीं मांगूंगा’’, राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहने वाले सपा सांसद ने ऐसा क्यों कहा?

अखिलेश यादव ने लोकसभा में ली BJP की चुटकी, अमित शाह ने जवाब से कर दी बोलती बंद

Latest India News



[ad_2]
‘मुसलमान में बाबर का DNA तो तुम में किसका?’, सपा सांसद ने करणी सेना को दिया ये चैलेंज – India TV Hindi

जानिए गृह युद्ध की चपेट में क्यों आया सूडान, 2 दिनों में 300 से अधिक लोगों की गई जान – India TV Hindi Today World News

जानिए गृह युद्ध की चपेट में क्यों आया सूडान, 2 दिनों में 300 से अधिक लोगों की गई जान – India TV Hindi Today World News

Wholesale inflation eases to 2.05% in March on cheaper food items Business News & Hub

Wholesale inflation eases to 2.05% in March on cheaper food items Business News & Hub