in

मुसलमानों को पंचर नहीं बनाना पड़ता… वक्फ बोर्ड पर बोले PM मोदी Haryana News & Updates

मुसलमानों को पंचर नहीं बनाना पड़ता… वक्फ बोर्ड पर बोले PM मोदी Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

#

PM Narendra Modi In Hisar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस पर “तुष्टिकरण की राजनीति” के लिए वक्फ कानून बदलने का आरोप लगाते हुए तीखा हमला किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी ने कांग्रेस पर वक्फ कानून बदलने का आरोप लगाया.
  • वक्फ बोर्ड का उद्देश्य गरीब मुसलमानों का उत्थान करना है.
  • पीएम मोदी ने हिसार से अयोध्या के लिए उड़ान को हरी झंडी दिखाई.

हिसारः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस पर ‘तुष्टिकरण की राजनीति’ के लिए वक्फ कानून बदलने का आरोप लगाते हुए तीखा हमला किया. उन्होंने दावा किया कि अगर वक्फ बोर्ड अपने मूल उद्देश्य के अनुसार काम करता तो भारत में मुसलमानों को गरीबी में जीने और “पंचर ठीक करने” जैसे नीच काम करने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ता. उन्होंने कांग्रेस पर संविधान और सामाजिक न्याय की कीमत पर अपने वोट बैंक को लाभ पहुंचाने के लिए वक्फ नियमों में बदलाव करने का आरोप लगाया.

‘संविधान की भावना की हत्या’
हिसार में एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस ने संविधान को सत्ता हासिल करने का हथियार बना लिया. आपातकाल के दौरान सत्ता बनाए रखने के लिए संविधान की भावना की हत्या कर दी गई. संविधान धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता की बात करता है, लेकिन कांग्रेस ने इसे कभी लागू नहीं किया.”

‘इतनी हमदर्दी तो मुसलमान को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष…’
उन्होंने मुस्लिम समुदाय के प्रति कांग्रेस की ईमानदारी पर सवाल उठाते हुए कहा, “वे कहते हैं कि उन्होंने मुसलमानों के पक्ष में ऐसा किया. मैं इन वोट बैंक के भूखे राजनेताओं से पूछना चाहता हूं- अगर उन्हें वाकई मुसलमानों से हमदर्दी होती, तो कांग्रेस किसी मुसलमान को पार्टी अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती? वे अपने 50 प्रतिशत टिकट मुसलमानों को क्यों नहीं देते? वे ऐसा नहीं करना चाहते, बल्कि देश के 50 प्रतिशत अधिकार छीन लेना चाहते हैं.” पीएम मोदी ने वक्फ बोर्ड के मूल उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य गरीब और हाशिए पर पड़े मुसलमानों, खासकर महिलाओं का उत्थान करना था.

पीएम मोदी ने कॉमर्शियल विमान को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां से अयोध्या के लिए एक वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाई और हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन के लिए आधारशिला रखी. हवाई यात्रा को सुरक्षित, किफायती और सभी के लिए सुलभ बनाने की प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री मोदी ने महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन के लिए आधारशिला रखी. इसका निर्माण अनुमानित 410 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा. इसमें एक अत्याधुनिक यात्री टर्मिनल, एक कार्गो टर्मिनल और एक एटीसी भवन शामिल होगा. इस परियोजना को दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

homeharyana

मुसलमानों को पंचर नहीं बनाना पड़ता… वक्फ बोर्ड पर बोले PM मोदी

[ad_2]

OnePlus 12 की औंधे मुंह गिरी कीमत, हुआ अब तक का सबसे बड़ा Price Cut – India TV Hindi Today Tech News

OnePlus 12 की औंधे मुंह गिरी कीमत, हुआ अब तक का सबसे बड़ा Price Cut – India TV Hindi Today Tech News

‘STR 49’: Sai Abhyankkar to compose music for Silambarasan and Ramkumar Balakrishnan’s film Latest Entertainment News

‘STR 49’: Sai Abhyankkar to compose music for Silambarasan and Ramkumar Balakrishnan’s film Latest Entertainment News