[ad_1]
पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ने अपने करियर का सबसे तेज टेस्ट शतक बनाया। उन्होंने 102 गेंद पर सेंचुरी लगाई।
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। पहले दिन पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 4 विकेट खोकर 328 रन बना दिए। टीम से कप्तान शान मसूद ने 151 और अब्दुल्लाह शफीक ने 102 रन बना दिए।
दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान से सऊद शकील और नाइट वॉचमैन नसीम शाह नॉटआउट लौटे। सैम अय्युब 4 और बाबर आजम 30 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड से गस एटकिंसन ने 2 विकेट लिया। दूसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार कल सुबह 10 बजे से शुरू होगा।

पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ने मुल्तान में टॉस जीत कर पहले बैटिंग चुनी।
पाकिस्तान ने चौथे ही ओवर में विकेट गंवाया मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने चौथे ही ओवर में ओपनर सैम अय्युब का विकेट गंवा दिया, अय्युब 4 ही रन बना सके। उनके बाद शफीक और कप्तान मसूद ने पारी संभाल ली। दोनों ने पहले सेशन में टीम का कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और स्कोर 122 रन तक पहुंचा दिया। दोनों ने पहले ही सेशन में अपनी फिफ्टी भी पूरी कर ली।

सैम अय्युब 4 ही रन बनाकर आउट हो गए।
दूसरे सेशन में मसूद की सेंचुरी शान मसूद ने महज 43 बॉल पर फिफ्टी लगा दी थी, उन्होंने दूसरे सेशन में भी तेजी से बैटिंग की। मुल्तान की बैटिंग पिच पर पाकिस्तानी बैटर्स ने इंग्लिश बॉलर्स को विकेट के लिए तरसा दिया। मसूद ने तेजी से बैटिंग करते हुए अपनी सेंचुरी पूरी कर ली। उन्होंने 4 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है। दूसरे सेशन में पाकिस्तान ने कोई विकेट नहीं गंवाया, स्कोर 233/1 रहा।

पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने 151 रन बनाए।
तीसरे सेशन में शफीक की सेंचुरी तीसरे सेशन में अब्दुल्लाह शफीक ने 165 बॉल पर अपनी सेंचुरी पूरी कर ली। शतक पूरा करने के बाद शफीक 102 रन के स्कोर पर आउट भी हो गए। इस विकेट के साथ शफीक और मसूद के बीच 253 रन की पार्टनरशिप भी टूट गई। मसूद भी 151 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
बाबर आजम और सऊद शकील ने पारी संभालने की कोशिश की। दोनों फिफ्टी पार्टनरशिप कर टीम को 300 के पार भी पहुंचा ले गए। दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले बाबर 30 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार हो गए।
नसीम शाह नाइट वॉचमैन बनकर बैटिंग करने उतरे, हालांकि वह खाता भी नहीं खोल सके। उनके साथ शकील 35 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इंग्लैंड से गस एटकिंसन को 2 विकेट मिले, वहीं 1-1 सफलता जैक लीच के हाथ आई।

अब्दुल्लाह शफीक ने 102 रन की पारी खेली।
[ad_2]
मुल्तान टेस्ट में मसूद और शफीक के शतक: बाबर 30 रन बनाकर आउट, एटकिंसन को 2 विकेट; पहले दिन पाकिस्तान 328/4

