in

मुम्बई सेंट्रल-भिवानी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन शुरू, आज सुबह 11:25 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी Latest Haryana News

मुम्बई सेंट्रल-भिवानी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन शुरू, आज सुबह 11:25 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी  Latest Haryana News


रेवाड़ी। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई सेंट्रल-भिवानी-मुंबई सेट्रल स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। आज मुंबई सेंट्रल से सुबह 11:25 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। वहीं, 4 दिसंबर वापसी में भिवानी से रवाना होकर शाम 17:20 बजे रेवाड़ी स्टेशन पर पहुंचेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 09001, मुंबई सेंट्रल-भिवानी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 03 से 17 दिसंबर तक (05 ट्रिप) मुंबई सेंट्रल से प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल से सुबह 10.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11:25 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। इसके बाद दोपहर 13.00 बजे भिवानी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09002, भिवानी-मुंबई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 04 से 18 दिसंबर तक (05 ट्रिप) भिवानी से प्रत्येक बुधवार व शनिवार को दोपहर 14:45 बजे रवाना होकर उसी दिन शाम 17:20 बजे रेवाड़ी स्टेशन पर पहुंचेगी।

इसके बाद अगले दिन शाम 16.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, उधना, भरूच, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, कोसली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 04 सेकंड एसी, 10 थर्ड एसी, 02 पावरकार डिब्बों सहित कुल 16 डिब्बे होंगे।


मुम्बई सेंट्रल-भिवानी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन शुरू, आज सुबह 11:25 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी

VIDEO : फतेहाबाद में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी, महिला कमेटी संचालक फरार  Haryana Circle News

VIDEO : फतेहाबाद में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी, महिला कमेटी संचालक फरार Haryana Circle News

Fatehabad News: डिपो होल्डर पर अंगूठा लगवा कर पूरा राशन न देने का आरोप  Haryana Circle News

Fatehabad News: डिपो होल्डर पर अंगूठा लगवा कर पूरा राशन न देने का आरोप Haryana Circle News