in

‘मुफ्त अनाज देकर गरीबों को बनाया भिखारी’,सरकार पर खूब बरसीं मायावती – India TV Hindi Politics & News

‘मुफ्त अनाज देकर गरीबों को बनाया भिखारी’,सरकार पर खूब बरसीं मायावती – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती

हाल ही में बीएसपी से अपने भतीजे को बेदखल कर सुर्खियों में रहीं मायावती अब सरकार पर बरस पड़ी हैं। मायावती ने गुरुवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और केंद्र सरकार और यूपी सरकार दोनों पर जोरदार हमला बोला। मायावती ने कहा कि सरकार आर्थिक नीतियों पर फेल साबित हुई है। वह बस धर्म विशेष को टारगेट करते रहते हैं। मायावती सरकार के फ्री में अनाज पर बोलीं।

‘फ्री अनाज देकर भिखारी बना दिया’

मायावती ने प्रेस कॉन्फेंस में आगे सरकार के फ्री अनाज नीति पर भी सवाल उठाया और और कहा कि सरकार ने गरीबों को फ्री राशन यानी अनाज उपलब्ध कराकर भिखारी बना दिया है, सरकार ने गरीबों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई है। दलितों, पिछड़ों के साथ अन्याय हो रहा है। सरकार को अपनी संकीर्ण और जातिवादी सोच बदलनी होगी।

बीजेपी सरकार भी कांग्रेस की राह पर

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सरकार कांग्रेस की राह पर चल रही है। बीजेपी के अच्छे दिन लाने के लोक-लुभावने नारे महज नारे ही साबित हुए। कुछ पूंजीपति की धनवान बन रहे हैं। ऐसे लोगों की ही संख्या दिन दोगुनी और रात चौगुनी हुई है। यह सरकार की पूंजीवाद का सबूत है। अमीरों को और अमीर बनाने के बजाए दलितों, पिछड़ों को 125 करोड़ लोगों की गरीबी दूर करना चाहिए, इससे इनके जीवन में सुधार होता। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा जो सरकार की गरीब विरोधी नीति का उदाहरण है।

बीएसपी सुप्रीमों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ऐसे हालात बिगड़े हैं कि इसे लेकर चिंता हो रही है। बसपा ऐसे लोगों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए ही अस्तित्व में आई। प्रदेश में 4 बार मेरी नेतृत्व में रही सरकार में सामाजिक परिवर्तन हुआ।

भतीजे को पार्टी से किया था बाहर

जानकारी दे दें कि मायावती ने पिछले दिनों प्रदेश मुख्यालय में एक बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए अपने भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया था। जिसे लेकर वह खूब सुर्खियों में रही थीं।

https://www.youtube.com/watch?v=

ये भी पढ़ें:

तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन को सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत, कही ये बात

Women’s Day: देश को अब तक कितनी महिला CM मिलीं? यहां देखें पूरी लिस्ट

Latest India News



[ad_2]
‘मुफ्त अनाज देकर गरीबों को बनाया भिखारी’,सरकार पर खूब बरसीं मायावती – India TV Hindi

EU leaders open emergency summit on defence, Ukraine aid as U.S. security support wanes Today World News

EU leaders open emergency summit on defence, Ukraine aid as U.S. security support wanes Today World News

International Women’s Day: Meet three women entrepreneurs in Visakhapatnam who are redefining success   Health Updates

International Women’s Day: Meet three women entrepreneurs in Visakhapatnam who are redefining success Health Updates