[ad_1]
Mufasa The Lion King Box Office Collection Day 2: बैरी जेनकिंस के डायरेक्शन में बनी लॉयन किंग फिल्म यूनिवर्स की अगली कड़ी ‘मुफासा: द लॉयन किंग’ सिनेमाघरों में 20 दिसंबर को बॉलीवुड फिल्म ‘वनवास’ के साथ रिलीज हो चुकी है.
जंगल में अकेले अनाथ शावक मुफासा की ये कहानी इंडियन ऑडियंस को पसंद आ रही है. यही वजह है कि फिल्म ने पुष्पा 2 और वनवास जैसी साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के बावजूद पहले ही दिन बढ़िया ओपनिंग ली थी.
फिल्म की कमाई से जुड़े दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं, जिन्हें देखकर लग रहा है कि फिल्म इंडिया में अच्छा कारोबार करेगी. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई की है.
मुफासा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैक्निल्क के मुताबिक, मुफासा ने पहले दिन इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु में मिलाकर इंडिया में 8.8 करोड़ रुपये कमाई की. फिल्म ने दूसरे दिन शाम 4:35 बजे तक 7.36 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 16.16 करोड़ रुपये हो चुका है.
ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है. फाइनल डेटा आने के बाद कमाई में बदलाव हो सकता है.
मुफासा ने वनवास को किया पीछे, पुष्पा 2 से मिला रही नजर
गदर और गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा के साथ वनवास बनाई है, जो मुफासा के साथ रिलीज हुई है. वनवास की ओपनिंग सिर्फ 60 लाख रही वहीं दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई अभी तक 40 लाख रुपये के आसपास ही पहुंची है. तो वहीं हॉलीवुड फिल्म मुफासा इससे कहीं ज्यादा कमाई कर रही है.
पुष्पा 2 ने 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और अब भी सिनेमाहॉल में जमी हुई है. इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर के सामने भी मुफासा की कमाई में कोई कमी नहीं दिख रही है. दोनों की हर दिन की कमाई में थोड़ा ही अंतर है.
शाहरुख खान, अबराम खान और आर्यन खान की मुफासा में मौजूदगी
मुफासा में शाहरुख खान अपने दोनों बेटों के साथ मौजूद हैं. दरअसल तीनों ने फिल्म के अहम किरदारों को अपनी आवाज दी है. शाहरुख ने मुफासा को तो अबराम खान ने शावक मुफासा को अपनी आवाज दी है. बेटे आर्यन ने मुफासा के बेटे सिंबा की आवाज बनकर दर्शकों का दिल जीता है.
और पढ़ें: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने से कुछ कदम दूर ‘पुष्पा 2’, जानें टोटल कमाई
[ad_2]
‘मुफासा’ की दहाड़ से गूंजा बॉक्स ऑफिस, ‘पुष्पा 2’ के सामने भी कर रही धाकड़ कमाई