in

मुनीर ने फिर कश्मीर को गले की नस बताया: PAK आर्मी चीफ डेढ़ महीने में दूसरी बार अमेरिका पहुंचे, कहा- पाकिस्तान एक अधूरा अंतरराष्ट्रीय मुद्दा Today World News

मुनीर ने फिर कश्मीर को गले की नस बताया:  PAK आर्मी चीफ डेढ़ महीने में दूसरी बार अमेरिका पहुंचे, कहा- पाकिस्तान एक अधूरा अंतरराष्ट्रीय मुद्दा Today World News

[ad_1]

टेक्सास4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर 21 मई को रावलपिंडी में जनरल हेडक्वार्टर में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए।

अमेरिका दौरे पर पहुंचे पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने एक बार फिर से कश्मीर को पाकिस्तान के ‘गले की नस’ बताया है। इससे पहले अप्रैल में भी मुनीर ने ऐसा ही बयान दिया था। उन्होंने कहा था- कश्मीर हमारी गले की नस था, है और रहेगा। हम इसे कभी नहीं भूलेंगे।

मुनीर ने कहा कि कश्मीर, भारत का आंतरिक मसला नहीं है बल्कि एक अधूरा अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है। उन्होंने कहा कि कश्मीर का मामला संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव में मौजूद है और पाकिस्तान उसका समर्थन करता है।

मुनीर की डेढ़ महीने में दूसरी बार अमेरिका यात्रा

पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक मुनीर एक बार फिर से अमेरिका पहुंचे हैं, लेकिन वे कब पहुंचे इसकी तारीख नहीं बताई गई है। मुनीर की यह डेढ़ महीने में दूसरी अमेरिका यात्रा है। उन्होंने फ्लोरिडा के टैम्पा शहर में रविवार को पाकिस्तानी प्रवासियों को संबोधित किया।

मुनीर ने कहा कि भारत क्षेत्र में अस्थिरता पैदा करने पर तुला हुआ है। उन्होंने आगाह किया कि कोई भी गलती इलाके में बड़े संघर्ष की वजह बन सकती है। मुनीर ने भारत पर झूठे बहाने बनाकर पाकिस्तान पर हमला करने का आरोप लगाया।

भारत-PAK जंग रोकने के लिए ट्रम्प को शुक्रिया कहा

मुनीर ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प को धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी रणनीति से पाकिस्तान-भारत के बीच युद्ध टला। मुनीर ने इस दौरान उन्होंने भारतीय एजेंसी रॉ को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया।

मुनीर ने कहा कि अमेरिका के साथ संभावित व्यापार समझौते से पाकिस्तान में बड़े निवेश की संभावना है। उन्होंने बताया कि अमेरिका, सऊदी अरब, यूएई और चीन के साथ कई समझौते चल रहे हैं, जो आर्थिक सहयोग को बढ़ाएंगे।

मुनीर ने अमेरिकी सेना के सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) के कमांड परिवर्तन समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने निवर्तमान कमांडर जनरल माइकल कुरिल्ला की तारीफ की और नए कमांडर एडमिरल ब्रैड कूपर को शुभकामनाएं दीं।

इसके अलावा, उन्होंने अमेरिका के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल डैन केन से भी मुलाकात की और उन्हें पाकिस्तान आने का न्योता दिया। उन्होंने अन्य देशों के रक्षा प्रमुखों से भी बातचीत की।

इससे पहले जून में अपनी पिछली यात्रा में मुनीर ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ मुलाकात की थी। वह पहले ऐसे पाकिस्तानी सेना प्रमुख बने जिन्होंने किसी मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति से आमने-सामने बातचीत की।

———————————————-

आसिम मुनीर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

मुनीर ने भारत को मिसाइल हमले की धमकी दी:बोले- सिंधु नदी भारत की निजी संपति नहीं, बांध बनाया तो तबाह कर देंगे

दिप्रिंट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान के फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने भारत को परमाणु जंग की धमकी है। मुनीर ने सिंधु जल संधि स्थगित करने को लेकर भारत पर 10 मिसाइलों से हमला कर तबाह करने की बात कही।

असीम मुनीर ने कहा, ‘भारत के इसे स्थगित करने के फैसले से 25 करोड़ लोगों के भुखमरी का खतरा पैदा हो सकता है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं और अगर हमें लगता है कि हम डूब रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले जाएंगे।’ पूरी खबर यहां पढ़ें…

PAK आर्मी चीफ ने कश्मीर को बताया गले की नस:भारत बोला- विदेशी चीज गले में कैसे अटक सकती है, PoK खाली करना पड़ेगा

पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान की नींव कलमे (इस्लाम धर्म का मूल मंत्र) पर रखी गई है। हम हर मामले में हिंदुओं से अलग हैं। हमारा धर्म अलग है, हमारे रीति-रिवाज अलग हैं। हमारी संस्कृति और सोच अलग है। यही टू-नेशन थ्योरी की नींव थी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

[ad_2]
मुनीर ने फिर कश्मीर को गले की नस बताया: PAK आर्मी चीफ डेढ़ महीने में दूसरी बार अमेरिका पहुंचे, कहा- पाकिस्तान एक अधूरा अंतरराष्ट्रीय मुद्दा

Instagram या YouTube! कहां से होती है ज्यादा कमाई? यहां समझें पूरी गणित Today Tech News

Instagram या YouTube! कहां से होती है ज्यादा कमाई? यहां समझें पूरी गणित Today Tech News

Gurugram News: निचली अदालत के 10 लाख रुपये के मुआवजा देने का आदेश को ऊपरी अदालत ने पलटा  Latest Haryana News

Gurugram News: निचली अदालत के 10 लाख रुपये के मुआवजा देने का आदेश को ऊपरी अदालत ने पलटा Latest Haryana News