[ad_1]
मुंबई. आसिम रियाज से ब्रेकअप के महीनों बाद, हिमांशी खुराना ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह दुल्हन के रूप में सजी-धजी नजर आ रही हैं. क्लिप में पंजाबी एक्ट्रेस-सिंगर नदी के किनारे पोज देती नज.र आ रही हैं. उन्होंने लाल रंग का सलवार सूट पहना हुआ है और लाल चूड़ा और कलीरे के साथ-साथ कई और ट्रेडिशनल ज्वैलरी से अपने लुक को कंप्लीट किया है. इस वीडियो के कैप्शन पर उन्होंने लिखा तो कुछ नहीं हैं, लेकिन जो बैकग्राउंड शायरी लगाई हुई है.
हिमांशी खुराना के वीडियो में लगी शायरी से पता चलता है कि वह वह ब्रेकअप से दुखी हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में ये शायरी है,”वो ज़हर देता तो पूरी दुनिया की निगाह में आ जाता. तो ये किया कि मुझे वक़्त पर दवाई नहीं दी.” वीडियो पर फैंस ने तुरंत रिएक्ट करना शुरू कर दिया. कई लोगों ने इसे आसिम रियाज से जोड़ा.
[ad_2]
'मुझे वक्त पर दवाई नही…' Asim Riaz संग ब्रेकअप के बाद दुल्हन बनीं हिमांशी!