in

‘मुझे यह फैसला लेना पड़ा, क्योंकि…’, कुश शाह ने क्यों छोड़ा दिलीप जोशी का ‘तारक मेहता’ शो? बताई ये खास वजह Latest Entertainment News

‘मुझे यह फैसला लेना पड़ा, क्योंकि…’, कुश शाह ने क्यों छोड़ा दिलीप जोशी का ‘तारक मेहता’ शो? बताई ये खास वजह Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. इस दौरान कई सितारे इस शो से बाहर हो चुके हैं. हाल ही में गोली का किरदार निभाने वाले कुश शाह ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को छोड़ने को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि उन्हें शूटिंग की आज भी बहुत याद आती है. कुश ने यह भी कहा कि शो छोड़ना उनके लिए जरूरी था ताकि वह कुछ अलग कर सकें.

#

जस्ट किडिंग विद सिड पॉडकास्ट पर कुश शाह में कहा, ‘मुझे सेट्स पर रहना बहुत याद आता है, क्योंकि वही मेरा घर था. लेकिन मुझे अपने लिए यह फैसला लेना पड़ा, क्योंकि अब मैं 27 साल का हो गया हूं और मुझे लगा कि अब कुछ करने का वक्त आ गया है. मुझे लगता है कि यह शो हमेशा चलता रहेगा, क्योंकि दर्शक इसे प्यार करना बंद नहीं करेंगे.’

#

कोविड के दौरान भी की थी शूटिंग

कुश शाह ने कहा, ‘मुझे तारक मेहता शो, वहां के लोग, सब बहुत पसंद हैं. मैं उस माहौल का सच में दीवाना था. हमने कोविड के दौरान भी शूटिंग की थी. हम दमन शिफ्ट हो गए थे और वहीं शूट किया था. ऐसा एक भी दिन नहीं गया, जब मैं सुबह उठा हूं और कहीं जाना नहीं पड़ा हो. फिर एक समय आता है, जब आप उस कमी महसूस करने लगते हैं.’

स्कूल टाइम में शुरू किया था काम

एक्टर ने बताया, ‘जब मैंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा करना शुरू किया, तब मैं 5वीं क्लास में था. मैंने 5वीं क्लास की छुट्टियों के दौरान काम करना शुरू किया. हम दिलीप सर के साथ स्क्रिप्ट लेकर बैठते थे और उसमें इम्प्रोवाइज करते थे. मैंने बचपन से ही उनसे सीखना शुरू किया और इसका मजा लिया. मैंने बहुत कुछ सीखा, खासकर भिड़े (मंदार) अंकल और दिलीप सर से. उनकी टाइमिंग कमाल की है. मुझे एक्टिंग करना बहुत पसंद था और सेट पर हर दिन को एंजॉय किया.’

‘बदतमीजी मत करना मेरे साथ,’ शूटिंग के पहले दिन ही हीरो ने किया था कुछ ऐसा, भड़क उठी थीं शर्मिला टैगोर

कुश शाह ने क्यों छोड़ा तारक मेहता शो?

बताते चलें कि कुश शाह ने साल 2024 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ दिया ताकि वह विदेश जाकर आगे की पढ़ाई कर सकें. अब शो में अब उनकी जगह धर्मित शाह ने ले ली है. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 17 सालों से टेलीविजन पर आ रहा है. कुश इस लोकप्रिय शो को छोड़ने वाले पहले एक्टर नहीं हैं. उनसे पहले दिशा वकानी, भव्या गांधी, गुरुचरण सिंह, शैलेश लोढ़ा, नेहा मेहता, जेनिफर मिस्त्री और राज अनादकट जैसे कई सितारे शो को अलविदा कह चुके हैं.

[ad_2]
‘मुझे यह फैसला लेना पड़ा, क्योंकि…’, कुश शाह ने क्यों छोड़ा दिलीप जोशी का ‘तारक मेहता’ शो? बताई ये खास वजह

बीबीएमबी में केंद्र सरकार ने नई नियुक्ति की:  बीएस नारा को सदस्य सिंचाई लगाया, छह महीने के लिए सौंपी जिम्मेदारी – Punjab News Chandigarh News Updates

बीबीएमबी में केंद्र सरकार ने नई नियुक्ति की: बीएस नारा को सदस्य सिंचाई लगाया, छह महीने के लिए सौंपी जिम्मेदारी – Punjab News Chandigarh News Updates

ASEAN opens summit with Gulf nations, China amid U.S. tariffs threat Today World News

ASEAN opens summit with Gulf nations, China amid U.S. tariffs threat Today World News