in

‘मुझे बेहोश करके…’, कभी बर्बाद होने से बची थी जिंदगी, कर्ज में डूबी टॉप एक्ट्रेस ने सड़कों पर भी बिताई थी रातें Latest Entertainment News

‘मुझे बेहोश करके…’, कभी बर्बाद होने से बची थी जिंदगी, कर्ज में डूबी टॉप एक्ट्रेस ने सड़कों पर भी बिताई थी रातें Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

टीवी की वो टैलेंटेड एक्ट्रेस, जिसने 1 ही शो में नेगेटिव रोल निभाकर तहलका मचा दिया था. अपनी एक्टिंग के साथ-साथ ये एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं. महज 16 साल की उम्र में कास्टिंग काउच का शिकार हुई…और पढ़ें

नेगेटिव रोल में छा गई थीं एक्ट्रेस

हाइलाइट्स

  • रश्मि देसाई ने 16 की उम्र में कास्टिंग काउच का सामना किया.
  • कर्ज में डूबी रश्मि ने सड़कों पर रातें बिताईं.
  • रश्मि देसाई ने अपने संघर्ष और दर्द का खुलासा किया.
नई दिल्ली. एक्टिंग की दुनिया में कास्टिंग काउच के शिकार होने की खबरें अक्सर आती रहती हैं. टीवी की एक खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था. 16 की उम्र में एक्ट्रेस ने ये दर्द झेला था. एक वक्त में करोड़ों के कर्ज में डूबी ये एक्ट्रेस सड़कों पर सोने को मजबूर थीं.

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं रश्मि देसाई है. रश्मि टीवी की दुनिया की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में अपनी एक्टिंग से कभी तहलका मचाया था. अपने करियर में वह हर तरह के रोल निभा चुकी हैं. रश्मि अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं.वह अक्सर सोशल मीडिया पर पर भी हर मुद्दे पर दिल खोलकर बात करती हैं. एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वह कास्टिंग काउच का भी शिकार हो चुकी हैं.

ऋषि कपूर की हीरोइन, चिरंजीवी का साथ पाकर बनी थीं स्टार, सनी देओल-विनोद खन्ना संग दे चुकीं हिट

16 की उम्र में झेल चुकीं दर्द

एक्टिंग की दुनिया में अक्सर इस तरह की खबरें सामने आती हैं. कई एक्ट्रेसेस अपने साथ हुए इस हादसे पर खुलकर बात भी करती हैं. रश्मि ने साल 2024 में बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि जब वह 16 साल की की ती, तब ‘दुर्भाग्य से, मैं भी इसका शिकार हो चुकी हूं,मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया गया, मैं वहां गई और उन्होंने मुझे बेहोश करने की कोशिश की. लेकिन मैं किसी तरह वहां से बाहर निकलकर भागी थी. अगले दिन मेरी मां मेरे साथ वहीं गईं और उसे सबक सिखाने के लिए उसे थप्पड़ भी जड़ा था. लेकिन आगे चलकर मुझे बहुत अच्छे लोगों का साथ मिला.

rashmi desai news
रश्मि ने हर रोल से जीता फैंस का दिल

सड़कों पर भी बिताई रातें

अपने एक इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने अपने मुश्किल दौर के बारे में भी बताया था,’उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपना शो बंद होने के बाद काफी कुछ देखा है. इसके बाद मुझे चार दिनों तक सड़कों पर सोना पड़ा था. उस वक्त मैं अपनी ऑडी A6 मेरी एक गाड़ी थी, उसी में ही सोती थीं, अपना सामान भी मैंने अपने मैनेजर के घर पर रखवा दिया था. इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि उन्हें रिक्शा चालकों से सिर्फ 20 रुपये का खाना खाना पड़ता था, ये दिन भी उन्होंने जिए हैं,उन्होंने बताया था कि उनके जीवन के कुछ चार दिन बहुत मुश्किल भरे भी रहे हैं. मैंने तलाक का भी दर्द झेला.

बता दें कि रश्मि देसाई आखिरी बार गुजराती फिल्म ‘मोम तने नई समझे’ में दिखाई दी थी. इसमें उनके साथ ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम मिहिर यानी अमर उपाध्याय नजर आए थे. इसके अलावा उन्हें टीवी शो उतरन से बड़ी पहचान मिली थी.

homeentertainment

‘मुझे बेहोश करके…’, कभी बर्बाद होने से बची थी जिंदगी

[ad_2]
‘मुझे बेहोश करके…’, कभी बर्बाद होने से बची थी जिंदगी, कर्ज में डूबी टॉप एक्ट्रेस ने सड़कों पर भी बिताई थी रातें

Sirsa News: दोषी मां को कोर्ट ने परिवीक्षा पर किया रिहा Latest Haryana News

Sirsa News: दोषी मां को कोर्ट ने परिवीक्षा पर किया रिहा Latest Haryana News

संकट की घड़ी में ईश्वर ही अंतिम सहारा : साध्वी निष्ठानंद  Latest Haryana News

संकट की घड़ी में ईश्वर ही अंतिम सहारा : साध्वी निष्ठानंद Latest Haryana News