in

‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी Health Updates

‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी Health Updates

[ad_1]

Pariksha Pe Charcha Deepika Padukone : ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ सेशन में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने डिप्रेशन से जुड़े पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए हैं. उन्होंने मेंटल हेल्थ के लिए अवेयरनेस और संवाद की जरूरत पर जोर दिया है. एक्ट्रेस ने अपने अनुभव से सीखा कि भावनाओं को साझा करना और सही समय पर मदद लेना बेहद जरूरी है. उन्होंने बताया कि कैसे लगातार मेहनत करते-करते एक दिन वह बेहोश हो गईं थी. इसके बाद महसूस हुआ कि डिप्रेशन से गुजर रही हैं. उन्होंने स्टूडेंट्स को अपनी ताकतों को समझने और उन्हें लिखने की सलाह दी.

यह भी पढ़ें: किडनी खराब होने पर रात के वक्त शरीर पर दिखते हैं ये लक्षण

खुद को एक्सप्रेस जरूर करें

दीपिका पादुकोण अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए बताया कि ‘उन दिनों मैं पढ़ाई, स्पोर्ट्स और मॉडलिंग जैसे कई एक्टिविटीज में इनवॉल्व थी. 2014 में एक दिन अचानक से काम करते-करते बेहोश हो गई और कुछ दिनों बाद अहसास हुआ कि मुझे डिप्रेशन था. डिप्रेशन होने पर भी इसका पता नहीं चल पाता है. मैंने भी किसी को इस बारें में नहीं बताया था.

मैं मुंबई में अकेली रहती थी लेकिन किसी से इसे शेयर नहीं किया. जब मम्मी मुंबई आईं और कुछ दिन बाद चली गईं तो मुझे रोना आ गया.  मुझे पूनिराशा महसूस हो रही थी, जीने तक की इच्छा खत्म हो गई थी. फिर मैंने एक साइकोलॉजिस्ट से मदद ली और खुलकर बात की तो हल्का महसूस हुआ.’

किसी को भी हो सकता है डिप्रेशन

दीपिका ने कहा, ‘बहुत से लोग सोचते हैं कि मुझे डिप्रेशन कैसे हो सकता है. मैं भी ऐसे ही सोचा करती थी लेकिन इस अनुभवके बाद मैंने समझा कि बातचीत और समझ से ही इसका समाधान हो सकता है.’ दीपिका ने बच्चों को सलाह दी कि उन चीजों पर फोकस करें, जिन पर आपका अच्छा कंट्रोल है. मेडिटेशन या एक्सरसाइज जरूर करें और पैरेंट्स से बात करें. लाइफ में क्या करना है, क्लियर रखें. आप फेल होंगे, ऐसा सबके साथ होता है, लेकिन एन्जॉय जरूर करें.’

https://www.abplive.com/lifestyle/health/health-tips-without-america-support-hiv-infections-could-increase-6-times-unaids-chief-warning-2882643/amp/amp

भरपूर नींद लें

छात्रों को सलाह देते हुए दीपिका पादुकोण ने कहा कि मेंटल हेल्थ के लिए भरपूर नींद, सूरज की रोशनी बहुत जरूरी है. अपनी भावनाओं को शेयर करने में कभी हिचकिचाएं नहीं. खुलकर बात करने में कभी संकोच न करें. अपने थॉट्स और चिंताओं को शेयर कर बेहतर महसूस कर सकते हैं.’

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

ये भी पढ़ें: इंफेक्शन को दूर रखती है दूध के साथ पी जाने वाली ये चीज, ये है तरीका

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी

बार एसो. चुनाव : प्रधान पद के लिए चार तो सचिव पद के लिए दो नामांकन आए  Haryana Circle News

बार एसो. चुनाव : प्रधान पद के लिए चार तो सचिव पद के लिए दो नामांकन आए Haryana Circle News

Ambala News: अंडरपास में जमा पानी रोजाना होती परेशानी Latest Haryana News

Ambala News: अंडरपास में जमा पानी रोजाना होती परेशानी Latest Haryana News