[ad_1]
नई दिल्ली: ‘द फैमिली मैन 3’ की कास्ट ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में गेस्ट बनकर पहुंची. मनोज बाजपेयी, शारिब हाशमी, जयदीप अहलावत ने बिग बी, फिल्मों और अपनी जिंदगी से जुड़े किस्से सुनाए. मनोज ने अमिताभ से जुड़ी पहली मुलाकात का जिक्र किया, तो जयदीप ने अपने गांव का किस्सा सुनाया. शारिब ने फिल्म ‘अजूबा’ की शूटिंग से जुड़ी यादें शेयर कीं. आखिरकार, खेल के बीच वह पड़ाव आया, जब मनोज बाजपेयी ने फिल्म ‘अक्स’ से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया.
मनोज बाजपेयी ने फिल्म ‘अक्स’ के एक सीन के बारे में बताया, जिसमें उन्हें 150-200 फुट ऊंचे झरने से कूदना था. शो में वह सीन दिखाया गया, फिर मनोज ने उस पर कहा, ‘अमित जी ने मुझे एक बार मार दिया था. मुझे वर्टिगो (सिर चकराने की दिक्कत) है, जो झरना दिखाई दे रहा है 150-200 फुट ऊंचा है. जिस आदमी को 20 फुट ऊंचाई पर खडे़ होने में दिक्कत हो, उसे 200 फुट खड़ा कर दिया.’ मनोज बाजपेयी को उस सीन के लिए मेकर्स मना रहे थे, लेकिन वह नहीं मानें. सब हार मानकर अमिताभ बच्चन के पास गए. मनोज ने बताया कि अमित जी मुझसे बोले- 50 फुट तक जाएंगे, ज्यादा नहीं जाएंगे. मनोज तुम नीचे नहीं देखना, पीछे झरने की आवाज है. मुझे एहसास हुआ कि यह 50 फुट से ऊपर जा चुका है.
सुनाया शूटिंग से जुड़ा खौफनाक किस्सा
फिल्म ‘अक्स’ का वह सीन काफी खतरनाक था. मनोज ने बताया, ‘अमित जी मुझसे बोले- सुनो, अगर कुछ हो गया तो जया को बोलना कि मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं. इन्होंने जैसी ही सीन कंप्लीट किया, तो मैं अवाक रह गया. यह एक्टिंग नहीं है, वह कह रहे हैं कि हाथ चलाओ. मुझे ऊपर लाने के लिए तीन-चार लोगों ने मिलकर प्लान किया था. उन्होंने मेरी जान ले ली थी. फिर बिग बी ने बताया, ‘एक सच्चाई और है. मैंने गांववालों से पूछा कि यह खतरनाक तो नहीं है, तो वे बोले नहीं, लेकिन इसमें ट्रक गिर गया था, वह अभी तक नहीं मिला.
मनोज बाजपेयी ने गिनाई बिग बी खासियतें
मनोज बाजपेयी ने अमिताभ बच्चन की खासियत पर कहा, ‘काम के प्रति अमित जी की जो लगन है, वह किसी नए कलाकार से ज्यादा है. सर, पूजा की तरह ही लेते हैं अपने काम को. वह बताते हैं कि पब्लिक के सामने आपका कंडक्ट ऐसा होना चाहिए कि वह घर ऐसी सीख लेकर जाए, जो जिंदगी उसे याद रहे.’ मनोज बाजपेयी बिहार के चंपारण से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने 10 साल तक थियेटर किया, जिसके बाद तिग्मांशु धूलिया के जरिये फिल्म ‘बैंडिक्ट क्वीन’ मिली.
12.50 लाख रुपये जीते
मनोज बाजपेयी ने बिग बी के पिता और मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन और उनकी कविता को याद किया. वे बोले, ‘आपको जानकर हैरत होगी, मैंने कविता ‘जो बीत गई सो बात गई’ पर पहली परफॉर्मेंस दी थी और पहला प्राइज जीता था. आज संयोग देखिए, अमिताभ बच्चन के सामने बैठा हूं.’ फिल्म ‘द फैमिली मैन 3’ की टीम शो से 12.50 लाख रुपये जीतकर लौटे.
[ad_2]
‘मुझे एक बार मार दिया था’, अमिताभ बच्चन पर मनोज बाजपेयी का आरोप! ‘केबीसी 17’ में सुनाई आपबीती


