in

मुझे इंदिरा गांधी बहुत मजबूत महिला लगती थीं, लेकिन पता चला कि वह तो कमजोर थीं: कंगना – India TV Hindi Politics & News

मुझे इंदिरा गांधी बहुत मजबूत महिला लगती थीं, लेकिन पता चला कि वह तो कमजोर थीं: कंगना  – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
इमरजेंसी फिल्म के एक दृश्य में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में कंगना रनौत

मुंबई: फिल्म “इमरजेंसी” में इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रहीं कंगना रनौत का कहना है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री को बहुत मजबूत महिला मानती थीं, लेकिन गहन अध्ययन के बाद अब उनका मानना है कि वह ‘‘कमजोर’’ थीं और ‘‘उन्हें खुद पर यकीन नहीं’’ था। हिमाचल प्रदेश के मंडी से पहली बार लोकसभा सदस्य कंगना अक्सर विवादास्पद बयानों के लिए सुर्खियों में रहती हैं।

‘एक भी ऐसा डायरेक्टर नहीं है, जिसके साथ मैं काम करना चाहूं’

उन्होंने यह भी कहा कि आज कोई भी डायरेक्टर उनके लायक नहीं है। कंगना रनौत ने चर्चित फिल्म “इमरजेंसी” की रिलीज से पहले ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “मैं बहुत गर्व के साथ कह रही हूं कि आज फिल्म उद्योग में एक भी ऐसा डायरेक्टर नहीं है, जिसके साथ मैं काम करना चाहूं, क्योंकि उनमें वो बात ही नहीं है…कि मैं उनके साथ काम करने के लिए राजी हो सकूं।’’

‘इंदिरा गांधी के आसपास बहुत सी बैसाखियां थीं’

कंगना ने तत्कालीन प्रधानमंत्री द्वारा 1975 में लगाए गए 21 महीने के आपातकाल को दर्शाने वाली फिल्म ‘‘इमरजेंसी’’ का डायरेक्शन और निर्माण किया है। रनौत ने कहा, जब तक मैंने इस फिल्म पर काम शुरू नहीं किया था, तब तक मैं इंदिरा गांधी को बहुत मजबूत मानती थीं लेकिन जब मैंने अध्ययन किया तो मुझे समझ में आया कि वह इसके बिल्कुल विपरीत थीं। इससे मेरा यह विश्वास और मजबूत हुआ कि आप जितने कमजोर होते हैं, उतना ही अधिक नियंत्रण आप चाहते हैं। वह एक बहुत कमजोर व्यक्ति थीं। उन्हें खुद पर यकीन नहीं था और वह वास्तव में कमजोर थीं।”

kangana ranaut

Image Source : PTI

कंगना रनौत

उन्होंने कहा, “उनके आसपास बहुत सी बैसाखियां थीं और वह लगातार किसी न किसी तरह खुद को सही ठहराना चाहती थीं। वह कई लोगों पर बहुत अधिक निर्भर थीं, उनमें से एक संजय गांधी भी थे।”

जब प्रियंका गांधी से की फिल्म के बारे में बात

बीजेपी सांसद ने कहा कि उन्होंने अपनी फिल्म में इंदिरा गांधी और आपातकाल के चित्रण को लेकर अपनी तरफ से कोई बदलाव नहीं किया। रनौत ने यह भी कहा कि वह संसद में इंदिरा गांधी की पोती और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा से मिलीं और फिल्म के बारे में बात की। रनौत ने वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका के साथ अपनी संक्षिप्त बातचीत को याद करते हुए कहा, “मैं संसद में श्रीमती प्रियंका गांधी से मिली और उन्होंने मेरे काम और मेरे बालों की तारीफ की। तो मैंने कहा, ‘आप जानती हैं, मैंने एक फिल्म इमरजेंसी बनाई है। शायद आपको इसे देखना चाहिए। वह बोलीं, ‘ठीक है, शायद।”

इमरजेंसी फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म महीनों पहले रिलीज होनी थी, लेकिन सेंसर प्रमाणपत्र और सिख समुदाय को गलत तरीके से दिखाने के आरोपों की वजह से रिलीज नहीं हो सकी। फिल्म मूल रूप से छह सितंबर 2024 को रिलीज होनी थी।

यह भी पढ़ें-

‘मेरे से बड़ी गलती हो गई’, इमरजेंसी के रिलीज से पहले बोलीं कंगना रनौत, बेकार करना पड़ा इंतजार

‘फिर मिलेगा नेशनल अवॉर्ड’, इंदिरा बनकर इस कदर छाईं कंगना रनौत, ‘इमरजेंसी’ ट्रेलर देख होने लगीं ऐसी बातें

#

Latest India News



[ad_2]
मुझे इंदिरा गांधी बहुत मजबूत महिला लगती थीं, लेकिन पता चला कि वह तो कमजोर थीं: कंगना – India TV Hindi

लॉस एंजिलिस में लगी भीषण आग, कई बड़ी हस्तियों के घर जलकर हुए राख – India TV Hindi Today World News

लॉस एंजिलिस में लगी भीषण आग, कई बड़ी हस्तियों के घर जलकर हुए राख – India TV Hindi Today World News

Lebanon’s presidential frontrunner Joseph Aoun, respected army chief Today World News

Lebanon’s presidential frontrunner Joseph Aoun, respected army chief Today World News