[ad_1]
नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर ने साल 2001 में अपने करियर की शुरुआत की थी. डेब्यू हिट के बाद भी तुषार कपूर का करियर उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाया था. अब एक्टर बूढ़े व्यक्ति के रोल करने को भी तैयार हैं.
फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले एक्टर तुषार कपूर छा गए थे. हीसुपरस्टार के बेटे की पहली ही फिल्म सुपरहिट रही थी, लेकिन वह अपने स्टारडम को कायम नहीं रख सके. इन दिनों वह वेब सीरीज में ‘पनौती’ बन ओटीटी पर छाए हुए हैं. अभिनेता और निर्माता तुषार कपूर को हिंदी सिनेमा में 23 साल हो गए हैं .उनका कहना है कि उन्हें अब तक की अपनी फिल्मी यात्रा पर गर्व है. कहते हैं कि उन्होंने फिल्म जगत के उतार-चढ़ाव को काफी एंजॉय किया है.
मुझे अपने करियर पर गर्व है
तुषार कपूर ने साल 2001 में करीना कपूर खान के साथ ‘मुझे कुछ कहना है’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. अपने हालिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि “मुझे अपने आप पर बहुत गर्व महसूस होता है क्योंकि यह एक आसान इंडस्ट्री नहीं है. यह एक ऐसी जगह है जहां आज के बाद कल की किसी को खबर नहीं कि उसके साथ आगे क्या होने वाला है.’
इन फिल्मों में आ चुके नजर
उन्होंने कहा कि वो खुशी और एक्साइटमेंट के साथ अपनी शूटिंग पर जाना चाहते हैं, अपने शो, फिल्मों का प्रमोशन करना चाहते हैं और अपनी मीटिंग करना चाहते हैं. अभिनेता ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि इससे पता चलता है कि मैंने अपने काम को कितना एंजॉय किया है.’ तुषार ने करियर में ‘क्या कूल हैं हम’, ‘गोलमाल’ फ्रैंचाइजी, ‘शूटआउट एट लोखंडवाला,’ ‘द डर्टी पिक्चर’ और ‘क्या दिल ने कहा,’ ‘ये दिल’ ‘गायब,’ ‘क्या लव स्टोरी है’, और ‘सी कंपनी’ जैसी फिल्मों में काम किया है.
बता दें कि जितेंद्र के बेटे और ‘टीवी क्वीन’ एकता कपूर के भाई तुषार कपूर ने कहा कि वो इन चुनौतियों का एंजॉय करते हैं. इतने लंबे समय तक इंडस्ट्री का हिस्सा रहने से तुषार को ऐसा महसूस होता है कि वह अपने करियर में हर तरह के किरदार निभा सकते हैं. मैं अब पिता के किरदार भी निभा सकता हूं. मैं अब उस उम्र में हूं जो दोनों पीढ़ी का किरदार अदा कर सकता है.’
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Tusshar Kapoor
FIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 15:14 IST
[ad_2]
'मुझे अपने 23 साल के करियर पर गर्व', लगातार 5 फ्लॉप देने वाला वो एक्टर