in

‘मुझे अनफॉलो करने से कुछ नहीं होगा..’ India Pakistan War के बीच भड़कीं 48 साल की हीरोइन, पाकिस्तान को दी नसीहत Latest Entertainment News

‘मुझे अनफॉलो करने से कुछ नहीं होगा..’ India Pakistan War के बीच भड़कीं 48 साल की हीरोइन, पाकिस्तान को दी नसीहत Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

#

टीवी एक्ट्रेस रूपानी गांगुली ने बिना नाम लिए फवाद खान के लिए लिखा, ‘मुझे अनफॉलो करने से आपके देश में कोई सुधार नहीं आएगा. सबसे पहले अपनी सरकार और सेना से भारत के खिलाफ आतंकवाद को रोकने के लिए कहें, यही पाकिस्ता…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर रुपा गांगुली की प्रतिक्रिया
  • बिना नाम लिए पाकिस्तानी कलाकारों पर कसा तंज
  • उन्हें कई पाकिस्तानी कलाकारों को आतंकवाद को रोकने की नसीहत दी

मुंबईः भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव का असर साफ तौर पर दोनों देशों के कलाकारों पर भी देखने को मिल रहा है. हाल ही में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान पर नाराजगी जताने के बाद अब अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने एक पोस्ट शेयर कर पड़ोसी देश के कलाकारों को नसीहत भी दे डाली. अनुपमा फेम स्टार रूपाली ने अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन उनके हालिया पोस्ट को देखकर कहा जा सकता है कि यह अभिनेता फवाद खान के लिए है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर पोस्ट में अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे अनफॉलो करने से आपके देश में कोई सुधार नहीं आएगा. सबसे पहले अपनी सरकार और सेना से भारत के खिलाफ आतंकवाद को रोकने के लिए कहें, यही पाकिस्तान की बेहतरी का एकमात्र तरीका होगा.’ गांगुली ने लिखा, ‘आपके फॉलो या अनफॉलो करने से किसी कलाकार को फर्क पड़ सकता है, लेकिन किसी भारतीय को नहीं. मैं सबसे पहले एक भारतीय हूं, एक गर्वित भारतीय. जय हिंद, जय भारत.’

अभिनेता फवाद खान का इंस्टाग्राम हैंडल भारत में ब्लॉक है. उनके बयान के स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में मारे गए आतंकवादियों के लिए दुख जताया था. पोस्ट में लिखा था, ‘इस शर्मनाक हमले में घायल और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैं मृतकों और उनके प्रियजनों के लिए दुआ करता हूं.’ पोस्ट में लिखा था, ‘सभी से विनम्र निवेदन है, भड़काऊ शब्दों से आग में घी डालना बंद करें. समझदारी की जीत हो.’ रूपाली ने इस पोस्ट को लेकर फवाद खान को जमकर लताड़ लगाई थी. उन्होंने कहा था, “आपका भारतीय फिल्मों में काम करना हमारे लिए भी शर्मनाक था.’

इस बीच बता दें कि भारत के खिलाफ बोलने वाले पाकिस्तानी एक्टर्स की सूची में फवाद खान के अलावा कई दूसरे नाम शामिल हैं. इसमें हनिया आमिर, सजल अली और माहिरा खान जैसे कलाकारों का भी नाम शामिल है. इन पाकिस्तानी कलाकारों ने भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को कायरतापूर्ण बताया था.

#

authorimg

Mohani Giri

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों …और पढ़ें

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों … और पढ़ें

homeentertainment

‘मुझे अनफॉलो करने से कुछ नहीं होगा’ India Pakistan War के बीच भड़कीं ये हीरोइन

[ad_2]
‘मुझे अनफॉलो करने से कुछ नहीं होगा..’ India Pakistan War के बीच भड़कीं 48 साल की हीरोइन, पाकिस्तान को दी नसीहत

देश के सभी दुकानदारों को सरकार की चेतावनी, जमाखोरी करने पर होगी सख्त कार्रवाई Business News & Hub

देश के सभी दुकानदारों को सरकार की चेतावनी, जमाखोरी करने पर होगी सख्त कार्रवाई Business News & Hub

एयरपोर्ट में फंसे यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन, रेल मंत्री ने की अहम बैठक Politics & News

एयरपोर्ट में फंसे यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन, रेल मंत्री ने की अहम बैठक Politics & News