[ad_1]
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज, शनिवार, अमृतसर पहुंच रहे हैं। वे गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन हॉल में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान वह प्रदेश में बनी संपर्क सड़कों और शहरी क्षेत्रों में स्थापित की
.
मुख्यमंत्री का यह दौरा राज्य सरकार की आधारभूत ढांचे और शिक्षा के क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं का हिस्सा है। कार्यक्रम के तुरंत बाद शाम 5 बजे के बाद मुख्यमंत्री हॉल के समीप स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में मीडिया से बातचीत भी करेंगे। वे इस मौके पर उद्घाटन कार्यक्रम से जुड़ी जानकारियां और सरकार की आगामी योजनाओं के बारे में मीडिया प्रतिनिधियों को अवगत कराएंगे।
तरनतारन पर फोकस करेगी सरकार
वहीं, अब आने वाले दिनों में पंजाब का फोकस तरनतारन पर रहने वाला है। तरनतारन के पूर्व विधायक कश्मीर सिंह सोहल का कुछ दिन पहले देहांत हो गया था। जिसके चलते अब वे सीट खाली हो चुकी है। चुनाव आयोग को आने वाले 6 महीनों के अंदर इस सीट पर चुनाव करवाने हैं।
2022 में ये सीट आम आदमी पार्टी के पास थी और अब सरकार इस सीट को खोना नहीं चाहती। अनुमान यही है कि इस सीट पर अब सरकार का फोकस रहेगा और अगला मंत्री इसी सीट से सरकार राज्य को दे सकती है।
[ad_2]
मुख्यमंत्री भगवंत मान आज अमृतसर पहुंच रहे: जीएनडीयू में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिकरत; राज्य की सड़कों व लाइब्रेरी का होगा वर्चुअल उद्घाटन – Amritsar News