in

मुकेश अंबानी ने लगातार पांचवें साल नहीं ली कोई सैलरी, कोरोना से पहले इतने करोड़ का था पैकेज Business News & Hub

मुकेश अंबानी ने लगातार पांचवें साल नहीं ली कोई सैलरी, कोरोना से पहले इतने करोड़ का था पैकेज Business News & Hub

RIL Chairman Mukesh Ambani Salary: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, मुकेश अंबानी ने लगातार पांचवें साल भी कंपनी से किसी तरह का कोई वेतन नहीं लिया है. अंबानी ने वित्त वर्ष 2020-21 के बाद से ही कोई सैलरी नहीं ली है. दरअसल, कोरोना महामारी के बाद उपजी विकट स्थितियों के कारण मुकेश अंबानी ने स्वेच्छा से सभी प्रकार के भत्ते, सेवानिवृत्ति लाभ और किसी भी तरह के कमीशन सहित अपनी पूरी सैलरी को छोड़ने का फैसला लिया था.

लगातार पांचवें साल नहीं ली सैलरी

कोरोना से पहले, वित्त वर्ष 2008-09 से 2019-20 के बीच, 67 वर्षीय मुकेश अंबानी ने अपने वार्षिक पारिश्रमिक को 15 करोड़ रुपये पर सीमित रखा था. वजह थी—प्रबंधकीय स्तर पर इंडस्ट्री और कंपनी के लिए व्यक्तिगत उदाहरण स्थापित करना. गौरतलब है कि साल 2020 के मार्च में आए कोविड-19 महामारी ने पूरी दुनिया के साथ ही देश के सामाजिक, आर्थिक और औद्योगिक हालात पर बहुत बुरा असर डाला था. रिलायंस की वार्षिक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ.

रिलायंस की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर निखिल मेसवानी को कुल 25 करोड़ रुपए सालाना सैलरी व अन्य मदों में मिलते हैं. वहीं, उनके छोटे भाई हितल मेसवानी की सैलरी भी 25 करोड़ रुपए ही है. रिलायंस के अन्य एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पी. एम. एस. प्रसाद को करीब 20 करोड़ रुपये सैलरी व अन्य मदों में मिलते हैं.

दुनिया के अमीरों में शुमार

अमेरिकी मैग्ज़ीन फोर्ब्स की अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी दुनिया में 18वें नंबर पर हैं. उनकी संपत्ति 103.3 बिलियन डॉलर आंकी गई है. मुकेश अंबानी के तीन बच्चे हैं—ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी—जिन्हें अक्टूबर 2023 में कंपनी के बोर्ड में गैर-कार्यकारी निदेशक के तौर पर शामिल किया गया था.

ये भी पढ़ें: ज्वैलरी से लेकर जूते-कपड़े तक… ट्रंप के 50 प्रतिशत टैरिफ का किस सेक्टर पर क्या होगा असर?


Source: https://www.abplive.com/business/ril-chairman-mukesh-ambani-fifth-straight-year-draws-0-salary-again-2992059

Trump-Putin meeting agreed for ‘coming days’, venue set: Kremlin Today World News

Trump-Putin meeting agreed for ‘coming days’, venue set: Kremlin Today World News

Putin to visit India soon, says NSA Ajit Doval Today World News

Putin to visit India soon, says NSA Ajit Doval Today World News