in

मुंह में उंगली डालने पर बच्चे को रोक देते हैं आप, जानें इससे उनको कितना होता है फायदा? Health Updates

मुंह में उंगली डालने पर बच्चे को रोक देते हैं आप, जानें इससे उनको कितना होता है फायदा? Health Updates

[ad_1]

Thumb Sucking Baby : बच्चों को मुंह में उंगलती डालते हुए देखकर माता-पिता फौरन उनकी उंगली को खींचकर बाहर निकाल देते हैं. क्या ऐसा करना सही है? अक्सर आपने पेरेंट्स को कहते सुना होगा कि मुंह में उंगली डालना बच्चों के हाइजीन के लिए सही नहीं होता है. वहीं, इससे नकुसान होने की संभावना होती है. इसलिए बच्चों की इस आदत को छुड़ाने की कोशिश करते हैं. लेकिन आपको बता दें कि बच्चों का मुंह में उनकी डालना उनके लिए फायदेमंद (benefits of Thumb Sucking) हो सकता है, मुख्य रूप से 0 से 2 साल की उम्र के बच्चों के लिए ऐसा करना सही है. आइए जानते हैं कैसे?

#

सेल्फ-सूथिंग के लिए जरूरी

बच्चे जब मुंह में उंगली डालते हैं, तो उनके सेल्फ सूथिंग के लिए यह अच्छा माना जाता है. दरअसल, जब बच्चे खुद को असहज महसूस करते हैं या रोते हैं, तो उंगली चूसना उन्हें शांति देता है. यह एक नेचुरल तरीका होता है जिससे बच्चा खुद को आराम देता है.

जब निकलता है दांत 

बच्चे का जब दांत निकलता है, तो इस दौरान उनके मसूड़ों में खुजली और दर्द की परेशानी होती है. इन परेशानियों से राहत पाने के लिए बच्चा अपने मुंह में उंगली डालता है. इससे उन्हें काफी आराम महसूस होता है. 

इम्युनिटी होती है डेवलपमेंट

कुछ रिसर्च के मुताबिक, बच्चों का मुंह में उंगली डालना उनके इम्यून सिस्टम के लिए मददगार हो सकता है क्योंकि इससे शरीर हल्के बैक्टीरिया से सामना करना सीखता है.

ये भी पढ़ें – किन लोगों को नहीं पीना चाहिए धनिया का पानी, क्या हो सकती है दिक्कत?

बढ़ती है मुंह और हाथ की कोऑर्डिनेशन स्किल्स

नवजात शिशु के इस आदत से बच्चों को उनकी बॉडी कंट्रोल और मूवमेंट समझने में भी मदद करती है. मुंह और हाथ की कोऑर्डिनेशन बेहतर होती है. इसलिए उन्हें उंगली चूसने से न रोकें.

कब मुंह में उंगली डालना रोकना चाहिए?

  • अगर आपका  बच्चा 3 से 4 साल का हो गया है और अभी भी लगातार उंगली चूस रहा है, तो यह उनके दांतों के विकास पर असर डाल सकता है. ऐसे में उनकी इस आदत को तुरंत छुड़ाएं.
  • यदि आपका बच्चा बहुत ज्यादा उंगली चूसने से स्किन इंफेक्शन या मुंह में बैक्टीरिया का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे में इस आदत को छुड़ाना जरूरी हो जाता है.
  • पब्लिक जगहों पर ये आदत साफ-सफाई के लिहाज से ठीक नहीं होती.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

#

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
मुंह में उंगली डालने पर बच्चे को रोक देते हैं आप, जानें इससे उनको कितना होता है फायदा?

पैर दे रहे हैं बड़ी बीमारी का अलार्म! इन 6 संकेतों को न करें नजरअंदाज Health Updates

पैर दे रहे हैं बड़ी बीमारी का अलार्म! इन 6 संकेतों को न करें नजरअंदाज Health Updates

Fatehabad News: ईएनटी की जांच के लिए जाना पड़ा 55 किलोमीटर दूर टोहाना  Haryana Circle News

Fatehabad News: ईएनटी की जांच के लिए जाना पड़ा 55 किलोमीटर दूर टोहाना Haryana Circle News