in

मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाया गया, अदालत में हुई पेशी – India TV Hindi Politics & News

मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाया गया, अदालत में हुई पेशी – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]


  • 10:53 PM (IST)
    Posted by Vineet Kumar

    तहव्वुर राणा को NIA ने कोर्ट में पेश किया

    तहव्वुर राणा को NIA ने कोर्ट में पेश किया है। बंद कमरे में अदालत की कार्यवाही जारी है। अदालत में तहव्वुर राणा, लीगल सर्विस अथॉरिटी से मुहैया कराए गए उसके वकील और NIA की लीगल टीम के अलावा जज एवं उनका स्टाफ अदालत में मौजूद है। NIA की तरफ से कोर्ट में वकील दयानन कृष्णनन ने कोर्ट में दलील रखी है। जज को पूरे केस की जानकारी दी जा रही है।







  • 10:30 PM (IST)
    Posted by Vineet Kumar

    तहव्वुर राणा को पटियाला हाऊस कोर्ट लाया गया

    तहव्वुर राणा को पटियाला हाऊस कोर्ट लाया गया है। स्पेशल NIA जज चंद्रजीत सिंह की कोर्ट में उसकी पेशी है।







  • 10:21 PM (IST)
    Posted by Subhash Kumar

    तहव्वुर राणा को एयरपोर्ट से लेकर निकली पुलिस

    आतंकी तहव्वुर राणा को NIA की टीम एयरपोर्ट से लेकर निकल गई है। राणा को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।







  • 9:59 PM (IST)
    Posted by Vineet Kumar

    तहव्वुर राणा पर आया किरण बेदी का बयान

    26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल और पूर्व IPS अधिकारी किरण बेदी ने ANI से बात की। उन्होंने कहा, ‘तिहाड़ जेल में पहले भी खतरनाक अपराधियों, अलगाववादियों और आतंकवादियों को रखा जा चुका है। हालांकि, राणा के मामले में इसके अंतरराष्ट्रीय निहितार्थों के कारण असाधारण उपायों की आवश्यकता है। मेरा सुझाव है कि हर कीमत पर निम्नलिखित सावधानियों पर विचार किया जाना चाहिए। एकांत, उच्च निगरानी कारावास, अंतर-एजेंसी निगरानी। यदि संभव हो तो, AI-सहायता प्राप्त निगरानी। साथ ही, इस तरह के वैश्विक रूप से हाई-प्रोफाइल आतंकवादी संदिग्ध को ले जाते और उस पर मुकदमा चलाते समय, बहुत महत्वपूर्ण सुरक्षा उपायों को शामिल किया जाना चाहिए।’

     







  • 8:14 PM (IST)
    Posted by Vineet Kumar

    पालम एयरबेस से पटियाला हाउस कोर्ट तक की सभी रेड लाइट हुईं ग्रीन

    पालम एयरबेस से पटियाला हाउस कोर्ट तक 14 किमी तक की सभी रेड लाइट को ग्रीन कर दिया गया है। अब से थोड़ी ही देर में तहव्वुर राणा को लेकर NIA की टीम पटियाला हाऊस कोर्ट के लिए निकलेगी।

     







  • 7:47 PM (IST)
    Posted by Vineet Kumar

    पीयूष सचदेवा होंगे तहव्वुर राणा के वकील

    तहव्वुर राणा को स्पेशल NIA जज चंद्रजीत सिंह की कोर्ट में पेश किया जाएगा। तहव्वुर राणा के वकील पीयूष सचदेवा होंगे।







  • 7:19 PM (IST)
    Posted by Vineet Kumar

    इन धाराओं के तहत हुई है राणा की गिरफ्तारी

    तहव्वुर राणा को IPC की धारा 120B, 121, 121A, 302, 468, 471 और UAPA के सेक्शन 16,18 और 20 के तहत गिरफ्तार किया गया है। NIA ने इस मामले में 11 नवंबर 2009 को केस दर्ज किया था।







  • 6:59 PM (IST)
    Posted by Vineet Kumar

    दिल्ली एयरपोर्ट पर तहव्वुर राणा को गिरफ्तार किया गया

    26/11 हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे एयरपोर्ट से सीधा पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया जाएगा।







  • 6:36 PM (IST)
    Posted by Vineet Kumar

    एयरपोर्ट से सीधा कोर्ट ले जाया जाएगा राणा

    तहव्वुर राणा को लेकर आया विशेष विमान शाम के 6 बजकर 22 मिनट पर दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। पालम एयरपोर्ट पर ही डॉक्टरों की टीम मौजूद है जो उसका मेडिकल चेकअप करेगी। राणा को एयरपोर्ट से सीधा पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया जाएगा।







  • 6:29 PM (IST)
    Posted by Vineet Kumar

    दिल्ली में लैंड हुआ तहव्वुर राणा का प्लेन

    26/11 हमले का आरोपी आतंकी तहव्वुर राणा दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड कर चुका है। एयरपोर्ट से तहव्वुर राणा को NIA हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा।







  • 5:19 PM (IST)
    Posted by Vineet Kumar

    यह हमारे देश की विजय है: दानिश आजाद अंसारी

    उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर कहा, ‘यह हमारे देश की विजय है। जिसने भारत पर बुरी नजर डाली थी, आज उसका प्रत्यर्पण हुआ है। उसे(तहव्वुर हुसैन राणा) कड़ी सजा होगी।’







  • 4:04 PM (IST)
    Posted by Vineet Kumar

    किए गए हैं फूलप्रुफ सुरक्षा इंतजाम

    NIA ने तहव्वुर राणा को दिल्ली एयरपोर्ट से NIA हेडक्वार्टर ले जाने के लिए फूलप्रुफ सुरक्षा इंतजाम किए हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के SWAT कमांडो तैनात हैं। इन कमांडो ने आज सुबह से पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर मोर्चा  संभाल रखा है। एयरपोर्ट से तहव्वुर राणा को बुलेटप्रूफ वाहन में NIA हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा। इस दौरान भी SWAT कमांडो पूरे काफिले को सुरक्षा कवर देंगे।







  • 3:41 PM (IST)
    Posted by Vineet Kumar

    एयरपोर्ट से NIA हेडक्वॉर्टर तक लगाई गई बैरिकेडिंग

    पालम एयरपोर्ट से NIA हेडक्वार्टर तक जगह-जगह पर बैरिकेडिंग लगाई गई है। जब तहव्वुर राणा को लेकर काफिला निकलेगा तो कुछ देर के लिए जगह-जगह पर आम ट्रैफिक मूवमेंट रोका जायेगा। (रिपोर्ट: अनामिका गौड़)







  • 3:21 PM (IST)
    Posted by Vineet Kumar

    तहव्वुर राणा को ले जाने के लिए बुलेटप्रूफ गाड़ी का इंतजाम

    तहव्वुर को भारी सुरक्षा के बीच बुलेटप्रूफ गाड़ी में NIA हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के SWAT कमांडो के सुरक्षा घेरे में तहव्वुर को NIA हेडक्वॉर्टर ले जाया जाएगा।







  • 2:57 PM (IST)
    Posted by Mangala Yadav

    तहव्वुर हुसैन राणा को लेकर दिल्ली लैंड होगा विमान

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां दिल्ली पहुंचने वाली हैं। बता दें कि इसके पहले खबरें आई थीं कि उसे लेकर आ रहा विमान 3 बजे के आसपास दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड कर गया है, लेकिन अब उसके आने में देरी की बात कही जा रही है। एयरपोर्ट पहुंचते ही तहव्वुर राणा की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। गिरफ्तारी के बाद उसका मेडिकल होगा और उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।







  • 1:40 PM (IST)
    Posted by Mangala Yadav

    तहव्वुर राणा की फ्लाइट 3 बजे तक दिल्ली आ सकती है

     तहव्वुर राणा की फ्लाइट 3 बजे तक दिल्ली आ सकती है। दिल्ली पुलिस की चार गाड़ियां पालम एयर फोर्स स्टेशन पहुंची हैं। एंबुलेंस और एक जैमर भी साथ में है। 

     







  • 12:39 PM (IST)
    Posted by Mangala Yadav

    एनआईए मुख्यालय में होगी राणा से पूछताछ

    आतंकी तहव्वुर राणा जैसे ही दिल्ली पहुंचेगा उसे एनआईए मुख्यालय ले जाया जाएगा। एनआईए मुख्यालय में एक पूछताछ सेल तैयार की गई है। जांच से जुड़े 12 सदस्यों को ही इस सेल में जाने की अनुमति है। इसमें डीजी एनआईए सदानंद दाते, आईजी आशीष बत्रा, डीआईजी जया रॉय शामिल हैं। अगर कोई भी व्यक्ति मिलने आएगा तो उसे पहले अनुमति लेनी होगी। 26/11 के दौरान रिकॉर्ड की गई वॉयस सैंपल और ईमेल सहित तस्वीर, वीडियो निकालकर उसे दिखाया जाएगा। 







  • 12:27 PM (IST)
    Posted by Mangala Yadav

    जवाहर लाल नेहरू मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2 बंद

    NIA हेड क्वार्टर के सामने आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। NIA ऑफिस के ठीक सामने जवाहर लाल नेहरू मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2 सुरक्षा कारणों से बंद किया गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट्स, खुफिया टीमें और विशेष कमांडो उड़ान की रियल-टाइम निगरानी कर रहे हैं।







  • 12:26 PM (IST)
    Posted by Mangala Yadav

    अमेरिका से तहव्वुर राणा को लेकर भारत आ रही हैं एजेसियां

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाने के लिए एक बड़ा सुरक्षा अभियान चल रहा है। इस उच्च-मूल्य प्रत्यर्पण को भारत और अमेरिका की एजेंसियों के बीच उच्च-स्तरीय गोपनीयता और समन्वय के तहत अंजाम दिया जा रहा है।







  • 12:23 PM (IST)
    Posted by Mangala Yadav

    शाम तीन बजे तक दिल्ली पहुंच सकता है राणा

    आतंकी तहव्वुर राणा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां शाम बजे तक दिल्ली पहुंच सकती हैं। जानकारी के अनुसार, रिफ्यूलिंग के चलते फ्लाइट लेट है। सूत्रों के अनुसारराणा को ला रहा विशेष विमान एक स्थान पर ईंधन भरने के लिए रुका है और अब इसके आज दोपहर बाद नई दिल्ली में उतरने की उम्मीद है।







  • 11:28 AM (IST)
    Posted by Mangala Yadav

    पालम एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी

    दिल्ली पुलिस की कुछ गाड़ियां अब पालम एयरपोर्ट के बाहर लगाई गई हैं। दिल्ली पुलिस के जवान आसपास पैदल निगरानी भी कर रहे हैं। 







  • 10:32 AM (IST)
    Posted by Mangala Yadav

    तहव्वुर राणा को बुलेट प्रूफ गाड़ी में ले जाया जाएगा

    26/11 के आतंकी को बुलेट प्रूफ गाड़ी में पालम टेक्निकल एयरपोर्ट से एनआईए हेडक्वॉक्टर लाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक बुलेट प्रूफ गाड़ी के साथ मार्क्स मेन गाड़ी को भी स्टैंड बॉय में रखा गया है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के कमांडोज इस गाड़ी के साथ भी स्टैंड बॉय पर हैं। मार्कसमेन गाड़ी बेहद सुरक्षित गाड़ी होती है जिसमें किसी तरह का हमला कारगर नहीं हो सकता। बड़े आतंकियों, गैंगस्टरों को इसी गाड़ी से स्पेशल सेल कोर्ट और एजेंसी के दफ्तर लाने ले जाने के लिए इस्तेमाल करती है।

     







  • 10:30 AM (IST)
    Posted by Mangala Yadav

    पटियाला हाउस कोर्ट में हो सकती है राणा की पेशी

    आतंकी तहव्वुर राणा की कोर्ट में पेशी से पहले पटियाला हाउस कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई। पटियाला कोर्ट छावनी में तब्दील हुआ। मीडिया की एंट्री आज कोर्ट में बंद की गई। सभी गेटों पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए। पैरा मिलिट्री फोर्स और दिल्ली पुलिस ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था की कमान। 

     







  • 10:29 AM (IST)
    Posted by Mangala Yadav

    तहव्वुर राणा का होगा मेडिकल चेकअप

    सूत्रों के अनुसार, तहव्वुर राणा को लोदी रोड स्थित एनआईए हेडक्वाटर लाया जाएगा, यही अंदर ही मेडिकल कराया जाएगा। एनआईए हेडक्वाटर जाने वाले रास्ते पूरी तरह से बेरिकेटिंग लगाकर बन्द कर दिए गए हैं।







  • 10:28 AM (IST)
    Posted by Mangala Yadav

    कुछ ही घंटों में भारत में होगी तहव्वुर हुसैन राणा

     सूत्रों के मुताबिक आतंकी तहव्वुर हुसैन राणा को 12 से 1 बजे के बीच दिल्ली लाया जा सकता है। पहले 9 से 10 बजे के बीच आने की संभावना थी लेकिन बीच मे फ्यूल रिफलिंग के चलते एक स्टॉपेज लिया गया है। तहव्वुर राणा को कहां से निकाल कर NIA हेडक्वार्टर लेकर जाना है इसका फैसला लास्ट मोमेंट पर होगा। 
    अलर्ट पर स्वाट कमांडो को अलर्ट पर रखा गया है।







  • 9:36 AM (IST)
    Posted by Mangala Yadav

    मुंबई हमले की दिल्ली में होगी सुनवाई

    एनआईए को दिल्ली में 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले की सुनवाई के लिए कानून मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को दिल्ली में 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले की लंबे समय से लंबित सुनवाई के लिए कानून मंत्रालय से आधिकारिक मंजूरी मिल गई है। कानूनी समन्वय के हिस्से के रूप में, दो महानिरीक्षक (आईजी), एक उप महानिरीक्षक (डीआईजी) और एक पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुकदमे की कार्यवाही को आगे बढ़ाने के लिए एजेंसी की कानूनी टीम के साथ मिलकर काम करेंगे।

     







  • 9:33 AM (IST)
    Posted by Mangala Yadav

    अधिवक्ता नरेंद्र मान विशेष सरकारी अभियोजक नियुक्त

    केंद्र ने अधिवक्ता नरेंद्र मान को 26/11 मुंबई हमलों से संबंधित मुकदमे और अन्य मामलों के संचालन के लिए विशेष सरकारी अभियोजक नियुक्त किया है, जिसमें तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किया जा रहा है। 







  • 9:32 AM (IST)
    Posted by Mangala Yadav

    तहव्वुर राणा को बिरयानी खिलाने की जरुरत नहीं, उसे फांसी दें

     26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर, ‘छोटू चाय वाला’ के नाम से मशहूर चाय विक्रेता मोहम्मद तौफीक, जिनकी सतर्कता के कारण बड़ी संख्या में लोग हमले से बच निकले, कहते हैं कि भारत में उसे जेल में रखने की कोई ज़रूरत नहीं है। कसाब की तरफ उसे बिरयानी और सुविधाएं देने की जरुरत नहीं है। आतंकवादियों के लिए एक अलग कानून होना चाहिए। एक ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए जिससे उन्हें 2-3 महीने के भीतर फांसी पर लटका दिया जाए…”







  • 8:56 AM (IST)
    Posted by Mangala Yadav

    तिहाड़ जेल में रखा जा सकता है राणा

    मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाए जाने के बाद तिहाड़ जेल के उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि राणा (64) को जेल में रखने के लिए आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं और जेल अधिकारी अदालत के आदेश का इंतजार करेंगे। राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है और 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली का करीबी है।







  • 8:55 AM (IST)
    Posted by Mangala Yadav

    NIA हेडक्वार्टर के बाहर सुरक्षा बढ़ी

    NIA हेडक्वार्टर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 2 किलोमीटर तक रोड को दिल्ली पुलिस ने अपनी बेरीकेटिंग से बंद कर दिया है। सभी आने जाने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही है। 







  • 8:54 AM (IST)
    Posted by Mangala Yadav

    कई लेयर की सिक्योरिटी रहेगा तहव्वुर हुसैन राणा

     तहव्वुर हुसैन राणा को गिरफ्तार कर दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा जा सकता है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के SWAT कमांडो के सुरक्षा घेरे में राणा ले जाया जायेगा। कई लेयर सिक्योरिटी होगी। SWAT कमांडो की टीम एयरपोर्ट पहुंची हुई है। दिल्ली पुलिस की कई गाड़ियां राणा के काफिले को एस्कॉर्ट करेंगी। एयरपोर्ट से बुलेटप्रूफ गाड़ी में जाएगा राणा। 







  • 8:52 AM (IST)
    Posted by Mangala Yadav

    तहव्वुर राणा को गिरफ्तार कर कोर्ट से रिमांड मांगेगी NIA

    तहव्वुर राणा को प्रत्यर्पण कर भारत लाने के बाद सबसे पहले एनआईए उसे मुंबई 26/11 हमले को लेकर दर्ज अपने केस में गिरफ्तार करेगी। उसके बाद तहव्वुर राणा को NIA हेडक्वार्टर लेकर जाया जाएगा जहां उसका मेडिकल टेस्ट होगा। इसके बाद राणा को कोर्ट में पेश कर उसकी रिमांड मांगी जाएगी। एयरपोर्ट से भारी सुरक्षा के बीच तहव्वुर  राणा को NIA HQ लेकर जाया जायेगा। 








  • [ad_2]
    मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाया गया, अदालत में हुई पेशी – India TV Hindi

    Free Fire MAX Redeem Codes: 10 अप्रैल के लिए जारी हुए 100% वर्किंग रिडीम कोड्स – India TV Hindi Today Tech News

    Free Fire MAX Redeem Codes: 10 अप्रैल के लिए जारी हुए 100% वर्किंग रिडीम कोड्स – India TV Hindi Today Tech News

    भोपाल में वफ्फ कानून को लेकर विरोध तेज, कांग्रेस विधायक ने कहा- सुप्रीम कोर्ट पर यकीन – India TV Hindi Politics & News

    भोपाल में वफ्फ कानून को लेकर विरोध तेज, कांग्रेस विधायक ने कहा- सुप्रीम कोर्ट पर यकीन – India TV Hindi Politics & News