in

मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन कपिल शर्मा की सुरक्षा बढ़ाई: कनाडा कैफे पर 2 बार फायरिंग हुई; लॉरेंस गैंग सलमान संग काम करने पर धमका चुका – Amritsar News Chandigarh News Updates

मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन कपिल शर्मा की सुरक्षा बढ़ाई:  कनाडा कैफे पर 2 बार फायरिंग हुई; लॉरेंस गैंग सलमान संग काम करने पर धमका चुका – Amritsar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

सलमान खान के साथ कॉमेडियन कपिल शर्मा।- फाइल फोटो

फेमस कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग से कथित तौर पर मिली जान से मारने की धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। यह फैसला कपिल के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर दो बार हुई फायरिंग के बाद लिया गया है।

.

बता दें कि पिछले एक महीने में कपिल शर्मा के कैफे पर दो बार फायरिंग हो चुकी है। हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कैफे को नुकसान पहुंचा था। पहले हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाड्डी ने ली थी, जो बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है और एनआईए की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल है।

जबकि, दूसरे की गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने ली थी, जिसने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया। गोल्डी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। उसका कहना था कि जो भी सलमान खान के साथ काम करेगा, उसका यही अंजाम होगा।

उधर, कपिल शर्मा इन दिनों अपने शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ को लेकर चर्चा में हैं, जो नेटफ्लिक्स पर हर शनिवार को स्ट्रीम होता है। धमकियों के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर सेट के आसपास मुंबई पुलिस ने अतिरिक्त इंतजाम किए हैं।

10 जुलाई को कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

यहां जानिए कपिल शर्मा को कब-कब मिली धमकियां और हुए कैफे पर हमले…

  • पहला हमला 10 जुलाई को हुआ : कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में स्थित कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर पहला हमला 10 जुलाई को हुआ था। हमलावर ने 10 से 12 राउंड फायरिंग का वीडियो भी बनाया था। इसकी जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाड्डी ने ली थी। सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बताया था कि कॉमेडी शो के दौरान निहंग सिखों के खिलाफ टिप्पणी को लेकर उसने कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। कपिल शर्मा को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की चेतावनी दी थी और कहा कि माफी नहीं मांगी तो मामला और बिगड़ सकता है।
  • दूसरा हमला 7 अगस्त को हुआ : कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर 7 अगस्त को दूसरी बार फायरिंग की थी। फायरिंग के वक्त कैफे बंद था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैफे की खिड़कियों में 6 गोली के निशान और टूटा हुआ शीशा दिखाई दिया था। इस फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस और गोल्डी ढिल्लों ने ली थी। इसको लेकर गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली थी। इसमें कहा गया था कि आज जो ये कपिल शर्मा के कैप्स कैफे में फायरिंग हुई है, इसकी जिम्मेदारी हम लेते हैं। इसको हमने कॉल की थी। इसको रिंग नहीं सुनाई दी, तो कार्रवाई करनी पड़ी। अब भी रिंग न सुनेगी तो अगली कार्रवाई जल्दी ही मुंबई करेंगे।
कैफे पर फायरिंग के बाद सोशल मीडिया पर ये पोस्ट डाली गई थी।

कैफे पर फायरिंग के बाद सोशल मीडिया पर ये पोस्ट डाली गई थी।

  • सलमान खान के साथ काम करने पर भी धमकाया था : लॉरेंस गैंग अभिनेता सलमान खान को कई बार धमकी दे चुका है। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ के पहले एपिसोड में सलमान नजर आए थे। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गैंग के एक सदस्य ने ऑडियो जारी कर धमकी दी कि जो सलमान खान के साथ काम करेगा, उसे भी जान से मार दिया जाएगा।
  • आतंकी पन्नू ने कपिल शर्मा को धमकी दी थी : खालिस्तान आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी कुछ दिन पहले कपिल शर्मा को कनाडा में कैफे खोलने पर धमकी दी थी। पन्नू ने वीडियो जारी करके कहा था कि कपिल खुद को हिंदूवादी बताता है। उसके कैफे पर फिर गोलियां चलाई जा सकती हैं और खालिस्तानी समर्थकों पर आरोप लगाए जा सकते हैं। पन्नू ने कहा था- भारत के लोग कनाडा के सर्रे शहर में निवेश कर रहे हैं। क्या कपिल का कैफे सिर्फ एक कॉमेडी कैफे है या हिंदुत्व का वैश्विक विस्तार करने की एक रणनीति का हिस्सा है? ये लोग कनाडा में बिजनेस कर रहे हैं, भारत में क्यों नहीं? जब वो कनाडा के कानून को नहीं मानते तो यहां क्यों आ रहे हैं, ये कोई खेल का मैदान नहीं है। अपना पैसा लेकर वापस हिंदुस्तान जाओ। यहां हिंदुत्व विचारधारा नहीं चलेगी।

कपिल ने कहा था डरने वाला नहीं हूं कपिल शर्मा ने दूसरे हमले से 3 दिन पहले ही अपने कैफे पर गोलीबारी को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया दी थी। कपिल ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि हमें प्यार और समर्थन देने आए सभी अधिकारियों का शुक्रिया। हम एकजुट होकर हिंसा के खिलाफ खड़े हैं। कपिल ने आगे लिखा कि वे और उनका परिवार डरने वाला नहीं है। शांति व सुरक्षा के पक्ष में मजबूती से खड़े रहेंगे।

कनाडा में उठी चुकी लॉरेंस गैंग को आतंकी संगठन घोषित करने की मांग कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर हुई फायरिंग के बाद कुख्यात लॉरेंस गैंग को कनाडा में आतंकी संगठन घोषित करने की मांग भी उठ चुकी है। ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड एबी और अल्बर्टा की प्रीमियर डेनियल स्मिथ समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने यह मांग की है। उधर, कनाडा की अपराध नियंत्रण मंत्री रूबी सहोता ने इस मांग पर कहा है कि सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है। अगर गैंग मानदंड पूरे करता है तो इसे इसे आतंकी संगठन घोषित करने में देर नहीं होगी।

———————-

कॉमेडियन कपिल शर्मा से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें…

कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग पर कनाडा सरकार सख्त:लॉरेंस गैंग को आतंकी संगठन घोषित करने की मांग; मंत्री बोलीं-इस पर गंभीरता से कर रहे विचार

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा के सरे में स्थित रेस्टोरेंट पर हुई फायरिंग के बाद भारतीय मूल के कुख्यात लॉरेंस गैंग को कनाडा में आतंकी संगठन घोषित करने की मांग जोर पकड़ गई है। कनाडा के नेताओं ने गैंग पर कार्रवाई की मांग उठाई है। (पूरी खबर पढ़ें)

[ad_2]
मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन कपिल शर्मा की सुरक्षा बढ़ाई: कनाडा कैफे पर 2 बार फायरिंग हुई; लॉरेंस गैंग सलमान संग काम करने पर धमका चुका – Amritsar News

अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड से हो सकती हैं इतनी सारी बीमारियां, जानें कितना बढ़ जाता है मौत का खतरा? Health Updates

अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड से हो सकती हैं इतनी सारी बीमारियां, जानें कितना बढ़ जाता है मौत का खतरा? Health Updates

श्रीलंकाई सांसद बोले-भारत का मजाक मत उड़ाओ, वो हमारा दोस्त:  हमारे मुश्किल में उसने मदद की; ट्रम्प के टैरिफ के खिलाफ भारत का समर्थन किया Today World News

श्रीलंकाई सांसद बोले-भारत का मजाक मत उड़ाओ, वो हमारा दोस्त: हमारे मुश्किल में उसने मदद की; ट्रम्प के टैरिफ के खिलाफ भारत का समर्थन किया Today World News