in

मुंबई दौरे पर पंजाब सीएम: निवेश के लिए कारोबारियों से की मुलाकात, फिल्म जगत की हस्तियों से भी मिलेंगे Chandigarh News Updates

मुंबई दौरे पर पंजाब सीएम: निवेश के लिए कारोबारियों से की मुलाकात, फिल्म जगत की हस्तियों से भी मिलेंगे Chandigarh News Updates

[ad_1]

मुख्यमंत्री मान बुधवार को निवेश के लिए प्रमुख कंपनियों के प्रबंधकों से मिले। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य उद्योग और फिल्म जगत की बड़ी हस्तियों को पंजाब में निवेश के लिए प्रोत्साहित करना है।  



सन फार्मा के सीईओ से मिलते सीएम भगवंत मान।
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मुंबई दौरे पर हैं। मान ने बुधवार को मुंबई में सन फार्मा के सीईओ से मुलाकात की। सन फार्मा के सीईओ के साथ एक महत्वपूर्ण चर्चा में, कंपनी ने पंजाब में विस्तार करने में रुचि व्यक्त की और राज्य के व्यापार-अनुकूल वातावरण की प्रशंसा की।

Trending Videos

पंजाब सरकार का दावा है कि इंवेस्ट पंजाब के जरिए अब तक प्रदेश में 70 हजार करोड़ रुपये निवेश हो चुका है और वह सरकार सूबे में आगे और निवेश बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। 

सीएम मान मंगलवार को तख्त श्री हजूर साहिब नांदेड़ में परिवार समेत नतमस्तक हुए। इस दौरान उन्होंने राज्य की प्रगति और विकास एवं लोगों की समृद्धि के लिए प्रार्थना की। पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर व बेटी नियामत कौर भी मुख्यमंत्री के साथ हैं। उन्होंने कहा कि पवित्र तख्त श्री हजूर साहिब सिख धर्म के पांच सर्वोच्च धार्मिक स्थलों में से एक है। उन्होंने कहा कि यह वह पवित्र स्थान है, जहां से कौम को आध्यात्मिक, अलौकिक और नैतिक ताकत और मार्गदर्शन मिलता है।

[ad_2]
मुंबई दौरे पर पंजाब सीएम: निवेश के लिए कारोबारियों से की मुलाकात, फिल्म जगत की हस्तियों से भी मिलेंगे

आज सोने-चांदी के दाम में गिरावट:  सोना ₹61 गिरकर ₹71,884 पर आया, चांदी भी ₹431 सस्ती हुई Business News & Hub

आज सोने-चांदी के दाम में गिरावट: सोना ₹61 गिरकर ₹71,884 पर आया, चांदी भी ₹431 सस्ती हुई Business News & Hub

हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पर 900 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी ये रियल एस्टेट कंपनी, सीएमडी ने बताया प्लान – India TV Hindi Business News & Hub

हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पर 900 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी ये रियल एस्टेट कंपनी, सीएमडी ने बताया प्लान – India TV Hindi Business News & Hub