[ad_1]
MI vs GG Highlights WPL Eliminator: मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 47 रन से हराकर वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल (WPL Final) में प्रवेश पा लिया है. यह WPL 2025 का एलिमिनेटर मैच था, जिसमें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पहले खेलते हुए 213 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात की टीम 166 रन ही बना पाई और 47 रन से मैच हार गई. मुंबई ने गेंद और बल्ले, दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर गुजरात को चारों खाने चित्त किया.

मुंबई इंडियंस को टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग का न्योता मिला था. यास्तिका भाटिया सस्ते में आउट हो गईं, लेकिन हेली मैथ्यूज और नट साइवर ब्रंट ने जो गुजरात के गेंदबाजों की धुनाई की, उसी से साफ हो गया था कि MI की पूरी टीम फाइनल का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी है. मैथ्यूज और ब्रंट, दोनों ने 77 रन की पारी खेली और एकसाथ मिलकर 133 रनों की बड़ी साझेदारी भी की. वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर भी आज अलग ही मूड़ में दिखीं. हरमनप्रीत ने आते ही चौके-छक्कों की बरसात करते हुए 12 गेंद में 36 रन की धुआंधार पारी खेली.
मुंबई दूसरी बार फाइनल में
यह WPL इतिहास में दूसरी बार है जब मुंबई इंडियंस फाइनल में पहुंची है. इससे पहले MI की टीम ने WPL 2023 का फाइनल खेला और दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर खिताब भी जीता था. अब 15 मार्च को फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा. बता दें कि दिल्ली अभी तक तीनों बार वीमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंची है.
गुजरात की बात करें तो वह पहली बार वीमेंस प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में पहुंची थी. 2023 और 2024 सीजन में उसे पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान से संतोष करना पड़ा था. इस बार मुंबई इंडियंस ने उसका पहली बार फाइनल खेलने का सपना चकनाचूर कर दिया है.
यह भी पढ़ें:

BCCI का वो नियम, जिसे देख विदेशी खिलाड़ी हो रहे पसीना-पसीना; 10 बार सोचकर भी नहीं करेंगे यह गलती
[ad_2]
मुंबई दूसरी बार WPL के फाइनल में पहुंची, एलिमिनेटर में गेंद और बल्ले से मचाई धूम