in

मुंबई इंडियंस दूसरी बार बनी WPL चैंपियन: दिल्ली कैपिटल्स को 8 रन से फाइनल हराया; हरमनप्रीत की फिफ्टी, सिवर-ब्रंट को 3 विकेट Today Sports News

मुंबई इंडियंस दूसरी बार बनी WPL चैंपियन:  दिल्ली कैपिटल्स को 8 रन से फाइनल हराया; हरमनप्रीत की फिफ्टी, सिवर-ब्रंट को 3 विकेट Today Sports News

[ad_1]

मुंबई2 घंटे पहले

#
  • कॉपी लिंक

मुंबई इंडियंस ने पहले सीजन के फाइनल में भी दिल्ली कैपिटल्स को ही हराया था।

मुबंई इंडियंस ने 3 साल में दूसरी बार विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का खिताब जीत लिया है। टीम ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में 8 रन से हराया। दिल्ली लगाातर तीसरी बार रनर-अप रही। ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुंबई ने 7 विकेट खोकर 149 रन बनाए। दिल्ली की टीम 141 रन ही बना सकी।

मुंबई से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अहम मौके पर फिफ्टी लगाई। उन्होंने नैटली सिवर ब्रंट के साथ 89 रन की अहम पार्टनरशिप भी की। सिवर ब्रंट ने गेंदबाजी में 3 विकेट लिए और अपनी टीम का कमबैक कराया।

नैटली सिवर ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने तीसरे विकेट के लिए 89 रन की पार्टनरशिप की।

नैटली सिवर ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने तीसरे विकेट के लिए 89 रन की पार्टनरशिप की।

मुंबई ने पावरप्ले में 2 विकेट गंवाए टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही। टीम ने 14 रन के स्कोर तक 2 विकेट गंवा दिए। यहां से कप्तान हरमनप्रीत कौर और नैटली सिवर ब्रंट ने पारी संभाली। हालांकि, दोनों ने बेहद धीमे बैटिंग की।

8वें ओवर के बाद हरमन ने शॉट्स खेलने शुरू कर दिए, उन्होंने 15वें ओवर में टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। इसी ओवर में नैटली 30 रन बनाकर आउट हो गईं। उन्होंने हरमन के साथ 89 रन की पार्टनरशिप की।

हरमनप्रीत कौर ने 66 रन की पारी खेली।

हरमनप्रीत कौर ने 66 रन की पारी खेली।

हरमन की फिफ्टी, टीम ने सम्मानजनक स्कोर बनाया हरमन एक एंड पर टिकी रहीं, उनके सामने अमीलिया केर 2 और सजीवन साजना खाता खोले बगैर आउट हो गईं। हरमन भी 66 रन बनाकर आउट हो गईं। आखिर में जी कमलिनी ने 10, अमनजोत कौर ने 14 और संस्कृति गुप्ता ने 8 रन बनाकर टीम का स्कोर 149 तक पहुंचा दिया।

दिल्ली ने 7 विकेट लिए। टीम से मारिजान कैप, जेस जोनासेन और श्री चरणी ने 2-2 विकेट लिए। एनाबेल सदरलैंड को 1 विकेट मिला। शिखा पांडे और मिन्नु मणि को कोई विकेट नहीं मिला।

जेस जोनासेन ने 2 विकेट लिए।

जेस जोनासेन ने 2 विकेट लिए।

दिल्ली की भी खराब शुरुआत 150 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत भी खराब रही। टीम ने 17 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। 66 रन तक टीम के 5 विकेट गिर गए। कप्तान मेग लैनिंग 13, शेफाली वर्मा 4, जेस जोनासेन 13 और एनाबेल सदरलैंड 2 रन बनाकर आउट हो गईं।

कैप, जेमिमा ने फाइट दिखाई जेमिमा रोड्रिग्ज ने फाइट दिखाई और टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन वे 30 रन बनाकर आउट हो गईं। उनके बाद साराह ब्रायस 5, मिन्नु मणि 4 और शिखा पांडे खाता खोले बगैर आउट हो गईं। मारिजान कैप ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए, लेकिन वे भी 40 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।

मारिजान कैप ने 40 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं।

मारिजान कैप ने 40 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं।

निकी प्रसाद ने आखिर में टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही। टीम 9 विकेट खोकर 141 रन ही बना सकी। मुंबई से नैट सिवर-ब्रंट ने 3 और अमीलिया केर ने 2 विकेट लिए। शबनिम इस्माइल, हेली मैथ्यूज और साईका इशाक को 1-1 विकेट मिला।

लीडरबोर्ड पर मुंबई की प्लेयर्स का दबदबा मुंबई की बैटर और बॉलर्स ने लीडरबोर्ड पर भी दबदबा बनाया। नैटली सिवर ब्रंट 10 मैचों में 523 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहीं, उन्होंने टूर्नामेंट इतिहास में 1000 रन भी पूरे कर लिए। मुंबई की हेली मैथ्यूज 307 रन बनाकर तीसरे और कप्तान हरमनप्रीत कौर 302 रन बनाकर पांचवें नंबर पर रहीं।

बॉलर्स में अमीलिया केर और हेली मैथ्यूज ही टॉप विकेट टेकर रहीं। मुंबई की दोनों स्पिनर्स ने 18-18 विकेट लिए। नैट सिवर ब्रंट 12 विकेट लेकर पांचवें नंबर पर रहीं। दिल्ली के लिए जेस जोनासेन ने 13 विकेट लिए। शेफाली वर्मा 304 रन बनाकर दिल्ली कैपिटल्स की टॉप स्कोरर रहीं।

नैटली सिवर ब्रंट ने 30 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने आखिरी ओवर में 14 रन डिफेंड किए।

नैटली सिवर ब्रंट ने 30 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने आखिरी ओवर में 14 रन डिफेंड किए।

मुंबई ने दूसरा खिताब जीता विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत 2023 में हुई। तब भी मुंबई ने दिल्ली को फाइनल हराकर टाइटल जीता था। दूसरे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खिताब जीता। अब मुंबई ने तीसरे सीजन में दूसरा टाइटल अपने नाम कर लिया। दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स ने तीनों सीजन पॉइंट्स टेबल में टॉप किया, लेकिन टीम तीनों बार रनर-अप ही रही।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
मुंबई इंडियंस दूसरी बार बनी WPL चैंपियन: दिल्ली कैपिटल्स को 8 रन से फाइनल हराया; हरमनप्रीत की फिफ्टी, सिवर-ब्रंट को 3 विकेट

#
Despite the market volatility, inflows into mutual fund beat bank FDs Business News & Hub

Despite the market volatility, inflows into mutual fund beat bank FDs Business News & Hub

American influencer who caused outrage after snatching baby wombat in Australia issues apology Today World News

American influencer who caused outrage after snatching baby wombat in Australia issues apology Today World News