[ad_1]
IPL Points Table Update: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह मुंबई इंडियंस लगातार दूसरे मैच में हारी. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराया था. बहरहाल, गुजरात टाइटंस की जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में कितना बदलाव हुआ? मुंबई इंडियंस पर जीत के बाद शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. गुजरात टाइटंस के 2 मैचों में 2 प्वॉइंट्स हैं. इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस को हार का सामना करना पड़ा.

अब प्वॉइंट्स टेबल कितना बदला?
बहरहाल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर दबदबा बरकरार है. रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, इसके बाद क्रमशः लखनऊ सुपर जायंट्स, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स है, लेकिन इन टीमों के बराबर 2-2 प्वॉइंट्स हैं. दरअसल, प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज लखनऊ सुपर जायंट्स और आठवें नंबर पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स के बराबर 2-2 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर टीमें आगे-पीछे हैं.
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स को सीजन की पहली जीत का इंतजार
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को सीजन की पहली जीत का इंतजार है. अब तक मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल, मुंबई इंडियंस प्वॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर काबिज है. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स को सीजन की पहली जीत का इंतजार है. अब तक राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. फिलहाल, राजस्थान रॉयल्स प्वॉइंट्स टेबल में दसवें नंबर पर काबिज है.
ये भी पढ़ें-

ऐसी हो सकती है दिल्ली और हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
[ad_2]
मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी हार के बाद प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव, जानें लेटेस्ट अपडेट