in

मीशो ₹8,300 करोड़ का IPO लाएगी: जल्द फाइल कर सकती है ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट्स, वैल्यूएशन ₹85,500 करोड़ हो सकती है Business News & Hub

मीशो ₹8,300 करोड़ का IPO लाएगी:  जल्द फाइल कर सकती है ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट्स, वैल्यूएशन ₹85,500 करोड़ हो सकती है Business News & Hub

[ad_1]

मुंबई52 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डोमेक्सिट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो इस साल के आखिर तक इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO ला सकती है। कंपनी इसके जरिए एक बिलियन डॉलर (करीब 8300 करोड़ रुपए) जुटाना चाहती है। मीशो यह फंडिंग 10 बिलियन डॉलर (करीब 85,500 रुपए) के वैल्यूएशन पर उठाएगी।

कंपनी कुछ हफ्तों में इसके लिए ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट्स भी फाइल करने वाली है। इस बात की जानकारी मनीकंट्रोल ने दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीशो ने इसके लिए मॉर्गन स्टेनली, कोटक महिंद्रा कैपिटल और सिटी को अपना IPO एडवाइजर बनाया है। इस साल सितंबर-अक्टूबर के बीच स्टॉक एक्सचेंजों लिस्टिंग होने की उम्मीद है।

दो राउंड में करीब ₹4,705 करोड़ फंडिंग ले चुकी है मीशो

कंपनी टोटल 50 मिलियन डॉलर (करीब 4705 करोड़ रुपए) का फंडिंग उठा चुकी है। इसी साल की शुरुआत में मीशो ने टाइगर ग्लोबल, थिंक इन्वेस्टमेंट्स और मार्स ग्रोथ कैपिटल जैसे निवेशकों से लगभग $250-$270 मिलियन (करीब 2300 करोड़ रुपए) का फंड जुटाया था। तब कंपनी की वैल्यूएशन $3.9-4 बिलियन डॉलर (करीब 34,242 करोड़ रुपए) रहा।

एक साल में 97% कम हुआ मीशो का लॉस

वित्त वर्ष 2023-24 में मीशो ने ₹7,615 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया। यह पिछली वित्त वर्ष के मुकाबले 33% ज्यादा है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने ₹5,735 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया था। इस दौरान कंपनी का नेट लॉस 97% घटकर 1,569 करोड़ रुपए से 53 करोड़ रुपए पर आ गया।

2024 के आखिर में मीशो प्लेटफॉर्म के ऑर्डर में सालाना आधार पर 35% बढ़ोतरी हुई। कंपनी के प्लेटफॉर्म से 17.5 करोड़ ग्राहकों ने शॉपिंग की। इसके आधे से ज्यादा ग्राहक टियर-4 और छोटे शहरों से आए।

फैशनियर टेक्नोलॉजीज के मर्जर के लिए एप्लिकेशन दिया है

मीशो ने भारत में अपनी सहायक कंपनी, फैशनियर टेक्नोलॉजीज को अपने अमेरिका बेस्ड पेरेंट एंटिटी, मीशो इंक के साथ रिवर्स मर्जर के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT)में एप्लिकेशन दिया है।

मीशो के फाउडंर विदित आत्रे और संजीव बरनवाल ने 2015 में नौकरी छोड़कर फैशनियर नाम से स्टार्टअप की शुरुआत की।

मीशो के फाउडंर विदित आत्रे और संजीव बरनवाल ने 2015 में नौकरी छोड़कर फैशनियर नाम से स्टार्टअप की शुरुआत की।

—————–

ये खबर भी पढ़ें…

फिजिक्सवाला ₹4,600 करोड़ का IPO लाएगी: एडटेक कंपनी ने सेबी के पास DRHP फाइल किया, ₹32,000 करोड़ हो सकती है वैल्यूएशन

डोमेस्टिक एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला (PW) ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के लिए सिक्योरिटी मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) प्री-फाइल किया है।

एडटेक फर्म इस IPO के जरिए 4,600 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस IPO में नए इश्यू और मौजूदा निवेशकों के ऑफर फॉर सेल (OFS) का मिक्सचर होगा। ट्रैक्सन के लेटेस्ट डेटा के अनुसार PW की मौजूदा वैल्यूएशन करीब ₹32,000 करोड़ है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

[ad_2]
मीशो ₹8,300 करोड़ का IPO लाएगी: जल्द फाइल कर सकती है ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट्स, वैल्यूएशन ₹85,500 करोड़ हो सकती है

खलील अहमद ने MI के खिलाफ की थी बॉल टेंपरिंग? ऋतुराज के साथ वीडियो वायरल; CSK के बैन की उठी मांग Today Sports News

खलील अहमद ने MI के खिलाफ की थी बॉल टेंपरिंग? ऋतुराज के साथ वीडियो वायरल; CSK के बैन की उठी मांग Today Sports News

करा दी बेइज्‍जती! Pakistan Day पर ढंग से भाषण तक नहीं दे सके राष्‍ट्रपति जरदारी – India TV Hindi Today World News

करा दी बेइज्‍जती! Pakistan Day पर ढंग से भाषण तक नहीं दे सके राष्‍ट्रपति जरदारी – India TV Hindi Today World News