in

मिस्ड कॉल या SMS से ऐसे चेक करें अपना PF बैलेंस Business News & Hub

मिस्ड कॉल या SMS से ऐसे चेक करें अपना PF बैलेंस Business News & Hub

<p style="text-align: justify;"><strong>EPFO:</strong> भारत में लाखों की संख्या में नौकरीपेशा लोगों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद रिटायरमेंट सेविंग विकल्पों में से एक है. इस स्कीम के तहत कर्मचारी अपनी बेसिक सैलरी और DA का 12 परसेंट कंट्रीब्यूशन देता है और इतनी ही राशि का भुगतान एम्प्लॉयर की तरफ से भी किया जाता है. इस अमाउंट पर हर साल EPFO एक तय इंटरेस्ट देता है. इसमें रिटायरमेंट तक एक मोटी रकम जमा हो जाती है.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;">EPFO बैलेंस चेक करना बहुत आसान</h3>
<p style="text-align: justify;">वैसे इमरजेंसी की स्थिति में कर्मचारी बैलेंस का कुछ हिस्सा निकाल सकते हैं. ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि अकाउंट में कितना पैसा है. बता दें कि EPF बैलेंस का पता लगाना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको किसी वेबसाइट पर लॉग इन करने या EPFO ​​ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है. एक मिस्ड कॉल देकर या एक SMS भेजकर अपना EPF बैलेंस चेक कर सकते हैं, वह भी बिल्कुल मुफ्त.</p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि, इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका UAN नंबर एक्टिव होना चाहिए. आप चाहे तो https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर जाकर अपना UAN नंबर एक्टिवेट करा सकते हैं. इसी के साथ यह भी जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर और कम से कम एक KYC डॉक्यूमेंट्स (बैंक अकाउंट नंबर, आधार कार्ड या पैन कार्ड) आपके UAN से रजिस्टर और लिंक होना चाहिए.</p>
<h3 style="text-align: justify;">इस नंबर पर दें मिस्ड कॉल</h3>
<p style="text-align: justify;">मिस्ड कॉल के जरिए EPF बैलेंस चेक करने के लिए अपने UAN-लिंक्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें. दो रिंग होने के बाद आपका कॉल अपने आप डिस्कनेक्ट हो जाएगा और इसके लिए कोई चार्ज भी नहीं देना होगा. कुछ समय बाद आपको SMS के माध्यम से बैलेंस और आपके पिछले EPF कंट्रीब्यूशन का पूरा डिटेल भेज दिया जाएगा. यह सेवा पूरी तरह से मुफ्त और 24&times;7 उपलब्ध है.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;">SMS से भी मिल जाएगा डिटेल</h3>
<p style="text-align: justify;">आप SMS के जरिए भी अपना अकाउंट डिटेल्स कुछ ही सेकेंड में चेक कर सकते हैं. इसके लिए ‘EPFOHO UAN’ यह टाईप कर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर भेज दें. आप चाहे तो अंग्रेजी के बजाय अपने पसंदीदा भाषा से भी मैसेज प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए मैसेज के लास्ट में उस भाषा के नाम के पहले तीन अक्षर जोड़ने होंगे जैसे कि हिंदी के लिए &nbsp;’EPFOHO UAN HIN’. ठीक इसी तरह से आप हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली किसी भी भाषा में पीएफ संबंधी जानकारी पा सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p class="abp-article-title"><strong><a href="https://www.abplive.com/business/talks-begin-in-geneva-on-saturday-on-tariff-dispute-between-the-us-and-china-2941492">क्या चीन और अमेरिका के बीच सुलझ जाएगा टैरिफ का मुद्दा? शनिवार को 10 घंटे की बातचीत के बाद आज फिर होगी वार्ता</a></strong></p>


Source: https://www.abplive.com/business/pf-balance-check-by-sms-or-missed-call-know-the-full-process-2941543

AI इंसानों को बना रहा आलसी और बेवकूफ? नए रिसर्च में चौंकाने वाले खुलासे Today Tech News

AI इंसानों को बना रहा आलसी और बेवकूफ? नए रिसर्च में चौंकाने वाले खुलासे Today Tech News

गुड न्यूज! अब कम हो रही हैं डिलीवरी के बाद बच्चों की मौत, मां भी सेफ Health Updates

गुड न्यूज! अब कम हो रही हैं डिलीवरी के बाद बच्चों की मौत, मां भी सेफ Health Updates