in

मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए BJP ने निकाला ‘तुरुप का इक्का’! किया दावा- 100 में 95 वोट होंगे हमारे Politics & News

मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए BJP ने निकाला ‘तुरुप का इक्का’! किया दावा- 100 में 95 वोट होंगे हमारे Politics & News

[ad_1]

Milkipur By Elections: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट इस बार सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के लिए नाक का सवाल बन गई है. मिल्कीपुर उपचुनाव में दोनों ही दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. पांच फरवरी को होने वाले मतदान के लिए सभी दिग्गज चुनावी मैदान में हैं और अपनी-अपनी पार्टियों के नेता को जिताने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. शनिवार (1 फरवरी, 2025) को भाजपा पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि मिल्कीपुर में हर 100 वोटों में 95 वोट भाजपा के होंगे.

न्यूज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में अयोध्या हारने के कारण इस बार मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर है. जीतने के लिए बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. लिहाजा, दलितों और पिछड़ों को साधने के साथ ही ब्राह्मण वोटरों को भी हर कीमत पर बीजेपी अपने साथ रखना चाहती है. यही कारण है कि पार्टी से नाराज बताए जा रहे गोसाईगंज के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी को लखनऊ बुलाकर सीएम योगी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. खब्बू तिवारी को ब्राह्मण वोटरों को साधने के निर्देश दिए गए हैं. बीजेपी नेताओं के पोस्टर में खब्बू तिवारी की फोटो न होने पर कयास लगाए जा रहे थे कि खब्बू तिवारी बीजेपी से नाराज हैं.

‘100 में 95 वोट बीजेपी को मिलेंगे’

चुनाव को लेकर खब्बू तिवारी ने कहा, “पहले हम कहीं बाहर जाते थे तो अयोध्या धाम को लेकर कहीं ना कहीं सवाल उठता था कि आप लोगों ने प्रभु राम के लिए क्या किया. अब हम लोग तभी संतुष्ट होंगे, जब यहां विरोधियों की जमानत जब्त हो जाएगी. हम एक लाख वोटों से जीत जाएं. इस बार मिल्कीपुर में जो 100 वोट पड़ेंगे, उनमें कम से कम 95 वोट बीजेपी को मिलेंगे.” वहीं पोस्टर विवाद को लेकर खब्बू तिवारी ने कहा कि पोस्टर में नाम होना या न होना ये कोई मुद्दा नहीं है. मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं और पार्टी प्रत्याशी को मेरा पूरा समर्थन रहेगा.

अनुसूचित जाति पर दांव

दिलचस्प बात ये है कि मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी और सपा दोनों ने ही अनुसूचित जाति के प्रत्याशी को टिकट दिया है. एक ओर जहां बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को मैदान में उतारा है तो वहीं सपा ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर दांव लगाया है. मिल्कीपुर में अनुसूचित जाति खासकर पासवान समाज के लोगों की अच्छी खासी तादाद है. इस सीट पर पासवान समाज हार-जीत में बड़ी भूमिका अदा करता है. 

सीएम योगी और अखिलेश यादव करेंगे रोड शो

मिल्कीपुर उपचुनाव में जीत के लिए इस बार खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमान संभाल रखी है. सीएम योगी ने 6 मंत्रियों को यहां की जिम्मेदारी सौंपी है. 2 फरवरी को सीएम योगी की 2 सभाएं हैं और 3 फरवरी को रोड शो होना है. 3 फरवरी को ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी रोड शो करेंगे.

यह भी पढ़ें- संसद में निर्मला सीतारमण ने ऐसा क्या कहा, जिस पर पीएम मोदी लगातार थपथपाते रहे मेज?

[ad_2]
मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए BJP ने निकाला ‘तुरुप का इक्का’! किया दावा- 100 में 95 वोट होंगे हमारे

गेमर्स के लिए खुशखबरी! GTA 6 की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, इस दिन होगा धमाका Today Tech News

गेमर्स के लिए खुशखबरी! GTA 6 की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, इस दिन होगा धमाका Today Tech News

Union Budget 2025: Bonanza for Bihar: neighbour’s envy, owner’s pride Business News & Hub

Union Budget 2025: Bonanza for Bihar: neighbour’s envy, owner’s pride Business News & Hub