in

मिलिंद सोमन वाइफ अंकिता के साथ महाकुंभ पहुंचे: मौनी अमावस्या के दिन संगम में स्नान किया था; भगदड़ पर दुख जताया Latest Entertainment News

मिलिंद सोमन वाइफ अंकिता के साथ महाकुंभ पहुंचे:  मौनी अमावस्या के दिन संगम में स्नान किया था; भगदड़ पर दुख जताया Latest Entertainment News

[ad_1]

9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मिलिंद सोमन और उनकी पत्नी अंकिता कोंवर हाल ही में महाकुंभ में शामिल हुए। कपल ने मौनी अमावस्या के दिन संगम में स्नान किया। मिलिंद से पहले कबीर खान और हेमा मालिनी समेत कई कलाकार महाकुंभ पहुंचे हैं।

वाइफ के साथ महाकुंभ पहुंचे मिलिंद

एक्टर-मॉडल मिलिंद सोमन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। पोस्ट शेयर कर उन्होंने बताया कि वे प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गए थे। एक्टर ने अपने कैप्शन में एक्सपीरियंस शेयर करते हुए लिखा- मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे मौनी अमावस्या के शुभ दिन पर अपनी पत्नी अंकिता के साथ महाकुंभ में स्नान करने का मौका मिला।

कुंभ में हुई भगदड़ पर जताया दुख

एक्टर ने आगे लिखा- ‘इस तरह की पवित्र जगह और ऐसा एक्सपीरियंस मुझे एहसास दिलाता है कि मैं इस दुनिया में कितना छोटा हूं, और हमने यहां जो पल गुजारे हैं वो कितने खास हैं। मैं भगदड़ की घटना से काफी दुखी हूं, मेरी प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनों को खो दिया है। हर हर गंगे, हर हर महादेव।’

फिल्म इमरजेंसी में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया

मिलिंद सोमन हाल ही में कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी में नजर आए। एक्टर ने फिल्म में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का रोल प्ले किया। फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। अभी तक मिलिंद कई फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुके हैं। एक्टर ने हिंदी भाषा के अलावा कई भाषाओं में काम किया है।

साल 2006 में हुई थी पहली शादी

मिलिंद प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। एक्टर की दो शादियां हो चुकी हैं। पहली शादी साल 2006 में हुई थी और साल 2009 में पहली वाइफ के साथ डिवोर्स हो गया था। इसके बाद मिलिंद ने साल 2018 में अपने से 25 साल छोटी लड़की अंकिता से शादी की थी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
मिलिंद सोमन वाइफ अंकिता के साथ महाकुंभ पहुंचे: मौनी अमावस्या के दिन संगम में स्नान किया था; भगदड़ पर दुख जताया

इतना सस्ता हो गया OnePlus का ये 5G Smartphone! यहां से खरीदने पर बचेंगे हजारों रुपये, जानें ऑफर डिटेल्स Today Tech News

इतना सस्ता हो गया OnePlus का ये 5G Smartphone! यहां से खरीदने पर बचेंगे हजारों रुपये, जानें ऑफर डिटेल्स Today Tech News

ट्रेन है या महल! सऊदी के रेगिस्तान में दौड़ेगी ‘ड्रीम ऑफ द डेजर्ट’ – India TV Hindi Today World News

ट्रेन है या महल! सऊदी के रेगिस्तान में दौड़ेगी ‘ड्रीम ऑफ द डेजर्ट’ – India TV Hindi Today World News