in

‘मिया खलीफा के साथ मेरी तुलना’, समय रैना के शो में उर्फी जावेद के साथ हुआ गलत बिहेवियर Latest Entertainment News

‘मिया खलीफा के साथ मेरी तुलना’, समय रैना के शो में उर्फी जावेद के साथ हुआ गलत बिहेवियर Latest Entertainment News

[ad_1]

India’s Got Latent Controversy: अपने बेबाक अंदाज और डेयरिंग फैशन सेंस के लिए सोशल मीडिया पर सुपरहिट उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल में ही वो कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में वो पहुंची थी जहां उनके साथ मिसबिहेव हुआ. पहले ही खबरें आ रही थी कि बीच शो में उर्फी नाराज होकर शो छोड़कर चली गई थीं. अब पूरे मामले में उर्फी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उर्फी ने बताया कि समय रैना के शो में ऐसा क्या हुआ कि उन्हें शो छोड़कर वापस आना पड़ा. 

मिया खलीफा से तुलना और फिर… 
इंडियाज गॉट लेटेंट में उर्फी जावेद गेस्ट बनकर गई थीं. इस कॉमेडी शो में एक कंटेस्टेंट के साथ उनकी कहासुनी हो गई जिसके बाद वो वहां से चली आईं. उनके ऊपर ऐसे कमेंट हुए कि उर्फी बर्दाश्त नहीं कर पाईं. इस पूरे मामले पर उर्फी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरीज पोस्ट करते हुए लंबा पोस्ट लिखा है.

उन्होंने ऐसे लोगों को करारा जवाब देने की कोशिश कि है जो अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं और उनकी तुलना एडल्ट मूवी स्टार मिया खलीफा किया. उर्फी जावेद ने पोस्ट की शुरुआत में ही कहा कि आजकल ये बहुत कूल हो गया है कि आप व्यूज के लिए किसी को Slut Shame करें. उर्फी ने लिखा- मुझे माफ कीजिएगा लेकिन मुझे गाली देना नॉट ओके. Slut Shame इसलिए करना कि दो मिनट का फेम मिल जाए?

मिया खलीफा के साथ मेरी तुलना', समय रैना के शो में उर्फी जावेद के साथ हुआ गलत बिहेवियर, एक्ट्रेस ने बीच में छोड़ा India's Got latent

क्यों उखड़ीं उर्फी?
उर्फी ने कहा, ‘जिस शख्स ने शो में मुझे गाली दी वो जोक नहीं कर रहा था. जब उससे पूछा कि आप फेक हैंडिकैप क्यों बने हुए हैं. इसके बाद स्टेज पर ही उस कंटेस्टेंट ने गाली दी और अगले ही पल उन्हें मिया खलीफा से कंपेयर कर दिया.’ उर्फी ने लिखा- ‘अगला कूल बनने की कोशिश कर रहा था. Slut शेम करते हुए मुझे मिया खलीफा से कंपेयर कर रहा था. सभी को लगा ये कूल है लेकिन ये कूल नहीं है. उर्फी ने साफ किया कि इस पूरे वाक्ये में समय रैना की कोई गलती नहीं थी. वह एक अच्छा दोस्त है.’ 

ये भी पढ़ें- Tejasswi Prakash Injured: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में कुकिंग करते वक्त जला तेजस्वी प्रकाश का हाथ, बताया कैसे हुआ हादसा

[ad_2]
‘मिया खलीफा के साथ मेरी तुलना’, समय रैना के शो में उर्फी जावेद के साथ हुआ गलत बिहेवियर

Chandigarh News: सीएम के आश्वासन के बाद भी माफ नहीं हुआ स्कूल सोसायटियों का जुर्माना Chandigarh News Updates

Chandigarh News: सीएम के आश्वासन के बाद भी माफ नहीं हुआ स्कूल सोसायटियों का जुर्माना Chandigarh News Updates

Norwegian chess grandmaster Magnus Carlsen quits tournament in dispute over jeans Today Sports News

Norwegian chess grandmaster Magnus Carlsen quits tournament in dispute over jeans Today Sports News