[ad_1]
एक्ट्रेस काजोल हाल ही में एक इवेंट में पहुंचीं। इस दौरान उनकी एक वीडियो एक पैपराजी अकाउंट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। काजोल ब्लैक बॉडी-हगिंग गाउन में नजर आईं। गाउन पर मेटालिक डिटेलिंग थी और उनका लुक काफी एलीगेंट दिख रहा था। उन्होंने मिनिमल मेकअप किया था और बालों को सॉफ्ट वेव्स में स्टाइल किया था।

वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उनकी ड्रेस और लुक की जगह उनके शरीर को लेकर कमेंट करने शुरू कर दिए।


कुछ लोगों ने यह तक पूछ लिया कि क्या वह प्रेग्नेंट हैं?

इस तरह के कमेंट्स पर एक्ट्रेस और होस्ट मिनी माथुर ने काजोल का सपोर्ट किया और पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर सवाल उठाते हुए लिखा-

आप उनकी बॉडी पर जूम करने की हिम्मत कैसे कर सकते हैं? उन्हें हमेशा जवां दिखने की कोई मजबूरी नहीं है। ये आप तय नहीं कर सकते कि उसे कैसी दिखना चाहिए।

मिनी की यह बात कई फैंस को सही लगी और उन्होंने भी सहमति जताई कि किसी महिला के शरीर को लेकर इस तरह की बातें करना गलत है।
बता दें कि काजोल जल्द ही वेब सीरीज ‘द ट्रायल: प्यार कानून धोखा’ के दूसरे सीजन में नजर आने वाली हैं। इसमें वह फिर से नोयोनिका सेनगुप्ता का किरदार निभाएंगी। कहानी में एक हाउसवाइफ अपने पति (जिषु सेनगुप्ता) की गिरफ्तारी के बाद अपने लॉ करियर में वापसी करती है।

यह शो अमेरिकी लीगल ड्रामा ‘द गुड वाइफ’ का इंडियन अडेप्टेशन है। नए सीजन में उनका किरदार निजी मुश्किलों और प्रोफेशनल चैलेंजेस से जूझता दिखेगा। ट्रेलर लॉन्च के दौरान काजोल ने कहा कि यह सीजन और भी ज्यादा इंटेंस और दिलचस्प होगा।
[ad_2]
मिनी माथुर ने पैपराजी को लगाई फटकार: काजोल के वीडियो को लेकर कहा- आप उनकी बॉडी पर जूम करने की हिम्मत कैसे कर सकते हैं?