[ad_1]
Mithun Chakraborty and Yogeeta Bali News: मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने पेरेंट्स को बॉलीवुड से मिली आलोचना के बारे में बात की. मिमोह ने कहा कि टॉप एक्टर्स ने उनकी फैमिली को इंसल्ट किया.
बॉलीवुड बबल से बातचीत में मिमोह ने कहा, ‘सबसे खराब बात जो थी वो ये कि उन्होंने मेरी मां का मजाक उड़ाया. मैं अपने पिता के लिए समझ सकता हूं, हां, क्योंकि हम उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. मेरे जरिए, उन्होंने पापा का अपमान किया. क्योंकि आप ये नहीं कह सकते कि मिथुन चक्रवर्ती इसमें खराब थे. ऐसा इसलिए है क्योंकि उनकी विरासत बहुत मजबूत है. तो उनको लगा चलो मिमोह के जरिए से हमलोग मिथुन चक्रवर्ती को भी गाली दे देंगे.’
आगे मिमोह ने कहा, ‘नॉर्मल लोग, ऑडियंस को छोड़िए, ये इंडस्ट्री के अंदर के लोग थे जो खुले आम जाके मां का मजाक उड़ा रहे थे. मेरे लिए ये थोड़ा ज्यादा हो गया कि यार मेरे तक ठीक है. पापा तक ठीक है लेकिन मां पे मत जाओ. लेकिन मैं जानता हूं कि आपको इससे गुजरना पड़ता है.’
बता दें कि मिमोह ने 2008 में Jimmy से डेब्यू किया था. इस फिल्म को बहुत खराब रेटिंग मिली. इसके बाद वो कुछ हिंदी और बंगाली फिल्म जैसे हॉन्टेड 3डी, लूट, अब मुझे उड़ना है जैसी फिल्मों में दिखे. उन्हें पिछली बार खाकी: द बंगाल चैप्टर में देखा गया.
मिथुन चक्रवर्ती को डिस्को डांसर के तौर पर जाना जाता है. मिथुन 80-90 के दशक के टॉप स्टार रहे हैं. मिथुन ने अपने डांस और एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया. मिथुन ने परिवार, अग्नीपथ, गुलामी, डिस्को डांसर, Mrigayaa, प्रेम प्रतिज्ञा, प्यार झुकता नहीं, जल्लाद, गुरु, डांस डांस, कसम पैदा करने वाले की, बॉक्सर, गुंडा जैसी फिल्में की हैं.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी होने की वजह से इस एक्ट्रेस ने झेली बेइज्जती, रो-रोकर बताई थी आपबीती
[ad_2]
मिथुन चक्रवर्ती को बॉलीवुड ने किया इंसल्ट, बेटे मिमोह बोले- ‘मां का भी उड़ाया मजाक’


