{“_id”:”67780bb5d10e7b5eef03cd5a”,”slug”:”overspeeding-car-collides-with-tree-10-year-old-child-dies-in-chandigarh-2025-01-03″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मासूम की माैत: चंडीगढ़ में पेड़ से टकराई BMW, एयरबैग भी खुले, लेकिन बच नहीं पाया 10 साल का अमें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पेड़ में टकराई हुई बीएमडब्ल्यू। – फोटो : संवाद
विस्तार
चंडीगढ़ में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। वीरवार देर रात एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में कार सवार मासूम की मौत हो गई। यह हादसा एयरपोर्ट लाइट पॉइंट के नजदीक हुआ है। वीरवार देर रात डेढ़ बजे तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार 10 साल के अमें वर्मा की हेड इंजरी से मौत हो गई।
Trending Videos
वहीं, कार चला रहे अमें के पिता सेक्टर-27 के रहने वाले अवेक वर्मा को गंभीर चोटें आई हैं। सेक्टर-31 थाना पुलिस ने अवेक वर्मा के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज किया है। अवेक वर्मा ने पुलिस को बताया कि गाड़ी के ब्रेक में अचानक कोई दिक्कत आ गई, जिससे ब्रेक नहीं लगने से हादसा हो गया।
सेक्टर-31 थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि जीरकपुर से चंडीगढ़ की तरफ आते समय एयरपोर्ट लाइट पॉइंट से करीब 30 मीटर आगे यह हादसा हुआ। गाड़ी चला रहे अवेक वर्मा अपने बेटे के साथ जीरकपुर स्थित ससुराल से अपने घर सेक्टर-27 लौट रहे थे। अचानक गाड़ी में ब्रेक नहीं लगने से तेज रफ्तार कार पेड़ में जा टकराई। हादसे में गाड़ी के एयरबैग खुल गए लेकिन 10 साल के मासूम अमें को सिर पर गंभीर चोटें आईं। अमें वर्मा आगे वाली सीट पर बैठा था।
[ad_2]
मासूम की माैत: चंडीगढ़ में पेड़ से टकराई BMW, एयरबैग भी खुले, लेकिन बच नहीं पाया 10 साल का अमें