in

मासिक धर्म के दौरान साफ-सफाई रखना बहुत जरूरी : सीजेएम मोनिका haryanacircle.com

मासिक धर्म के दौरान साफ-सफाई रखना बहुत जरूरी : सीजेएम मोनिका  haryanacircle.com

[ad_1]


13जेएनडी07: छात्राओं को जागरूक करती सीजेएम मोनिका। स्रोत प्रशासन

जींद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व एमडीडी ऑफ इंडिया(एनजीओ) के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल जुलाना की छात्राओं को स्वास्थ्य सखी अभियान के तहत जागरूक किया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मोनिका ने शिरकत की। उन्होंने छात्राओं को कहा कि मासिक धर्म के दौरान साफ-सफाई रखना बहुत जरूरी है।

Trending Videos

उन्होंने कहा कि महिलाओं व छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल करना चाहिए। इस्तेमाल के बाद सेनेटरी नैपकिन खुले में नहीं फेंकना चाहिए, बल्कि इसे एक पेपर में लपेटकर जला दें। यदि सेनेटरी पेड संवभ नहीं है तो साफ सूती कपड़े का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। गंदे कपड़े का इस्तेमाल से महिलाओं को बीमारियां हो सकती हैं। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान एमडीडी ऑफ इंडिया की तरफ से छात्राओं को नेपकिन वितरित किए गए। पैनल अधिवक्ता सारिका रानी ने भी महिलाओं की स्वच्छता बारे विस्तार से चर्चा की। इसके अलावा कानूनी जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को साइबर क्राइम, नैतिक शिक्षा, पोक्सो एक्ट पर जागरूक किया। सीजेएम ने बताया कि 8 मार्च को जींद, नरवाना व सफीदों में राष्ट्रीय लोक अदालत बारे जागरूक किया। उन्होंने राष्ट्रीय हेल्पलाइन 15100 बारे भी जागरूक किया।

[ad_2]

Mahendragarh-Narnaul News: हकेंवि के आठ विद्यार्थियों को मिली नौकरी  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: हकेंवि के आठ विद्यार्थियों को मिली नौकरी haryanacircle.com

Jind News: अब 24 को होगी अब जिप चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक  haryanacircle.com

Jind News: अब 24 को होगी अब जिप चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक haryanacircle.com